स्वयंसेवकों ने बांटा खाद्यान्न व आयुष काढ़ा

कुशीनगर में सेवा भारती के सदस्यों ने जरूरतमंदों में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर कोरोना के प्रति सजग रहने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 12:41 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 12:41 AM (IST)
स्वयंसेवकों ने बांटा खाद्यान्न व आयुष काढ़ा
स्वयंसेवकों ने बांटा खाद्यान्न व आयुष काढ़ा

कुशीनगर: कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग घरों में रह रहे हैं। उन्हें किसी चीज की परेशानी न हो इसके लिए स्वयंसेवक आगे आ रहे हैं। कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए वह जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती की ओर से मंगलवार को बुद्धनगरी के बिदवलिया, बेलवां, सबया आदि मोहल्ले के नट व वाल्मीकि समाज के लोगों में खाद्य सामग्री, सैनिटाइजर, आयुष काढ़ा व मास्क आदि का वितरण किया गया। उनमें से कई परिवार ऐसे हैं जो प्रतिदिन की मजदूरी पर निर्भर रहते हैं। कोरोना क‌र्फ्यू की वजह से उन्हें रोजगार नहीं मिल रहा है। सामग्री देने के साथ ही स्वयंसेवकों ने उन्हें महामारी से बचाव और वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। जिला संघचालक डा. चंद्रशेखर, सेवा भारती के अध्यक्ष डा. रामप्रीति मणि, नगर कार्यवाह पयोदकांत, संपर्क प्रमुख देवेंद्र, ऋषभ, गोविद आदि मौजूद रहे।

जरूरतमंदों में वितरित की खाद्य सामग्री

मैत्रेय बुद्धा फाउंडेशन व वाट्सएप हेल्प ग्रुप कुशीनगर की ओर से 50 जरूरतमंदों में भोजन सामग्री व मास्क वितरित किया गया। कसया नगर के वार्ड संख्या 11 विवेकानंद नगर (बेलवा पकलधारी) में बकिया ड्रेन के समीप ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की ओर से बसाए गए वाल्मीकि समुदाय, शहीद भगत सिंह वार्ड संख्या 20 (अनिरुद्धवा) स्थित भगवान बुद्ध जूनियर हाईस्कूल परिसर में घुमंतू, नट व अन्य, बटेसरा गांव में चावल, तेल, दाल, नमक, साबुन, मास्क आदि बांटा गया। बुद्ध के फालोवर शिक्षक प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक दूसरे का सहयोग करें। किसी की आलोचना या दिखावा उचित नहीं है। टीम में सामाजिक कार्यकर्ता हृदयानंद शर्मा, श्वेता सिन्हा, गनपति शर्मा, राकेश खरवार, अभिषेक, सूर्यप्रताप, राजभवन सिंह, दीपक शर्मा, मंगेशचंद, निखिल, शेषनाथ यादव, हरिओम प्रकाश सिंह, सुनीता सिंह, सुमन सिंह, पूनम गुप्ता, गोलू यादव, संगम राव आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी