रेलवे अंडरपास से बाढ़ का पानी आने से ग्रामीण भयभीत

गंडक नदी में आयी बाढ़ के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा स्टेशन के निकट निर्माणाधीन अंडरपास से शनिवार की देर शाम बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर इस पार आने लगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 10:28 PM (IST)
रेलवे अंडरपास से बाढ़ का पानी आने से ग्रामीण भयभीत
रेलवे अंडरपास से बाढ़ का पानी आने से ग्रामीण भयभीत

कुशीनगर : गंडक नदी में आयी बाढ़ के बाद गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवा स्टेशन के निकट निर्माणाधीन अंडरपास से शनिवार की देर शाम बाढ़ का पानी ओवरफ्लो होकर इस पार आने लगा। जानकारी होने पर बोधीछपरा, नौतार व पनियहवा के ग्रामीण मौके पर पहुंच पानी को रोकने का प्रयास किए। हालांकि रेलवे ट्रैक के इस पार पानी का बहाव बहुत कम रहा। जब इस अंडरपास का कार्य शुरू हुआ था तो नदी व रेलवे ट्रैक इस पार के ग्रामीणों ने बाढ़ का पानी अंडरपास से होकर इधर आने का संदेह जताते हुए विरोध किया था, जबकि रेल विभाग के इंजीनियर ने बाढ़ का पानी इस पार नहीं आने का भरोसा दिलाते हुए कार्य शुरू करा दिया। शनिवार को बाढ़ का पानी इस पार आने की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भयभीत हो गए। कुछ तो मौके पर इसको देखने व रोकने के लिए चले गए, लेकिन पानी कम देख लौट गए।

chat bot
आपका साथी