वैक्सीन की कमी से सिर्फ 62 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

कुशीनगर में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 1181 को प्रथम व 3698 को द्वितीय डोज दी गई कई केंद्रों पर दोपहर में खत्म हो गया टीका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 12:56 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 12:56 AM (IST)
वैक्सीन की कमी से सिर्फ 62 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण
वैक्सीन की कमी से सिर्फ 62 केंद्रों पर हुआ टीकाकरण

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगवाने के प्रति लोग भले ही जागरूक दिख रहें हो, लेकिन वैक्सीन की कमी आड़े आ रही है। लोग आन द स्पाट व आनलाइन पंजीकरण कराने के बाद भी बिना टीका लगवाए केंद्र से लौट जा रहे हैं। बुधवार को टीका की कमी से दोपहर बाद कई केंद्रों से लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

जिले के 62 केंद्रों पर 4879 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 1181 को प्रथम व 3698 को द्वितीय डोज दी गई। इसमें 18 प्लस में 631 को प्रथम व 1949 को द्वितीय, 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 81 को प्रथम व 476 को द्वितीय डोज शामिल है। जबकि कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 364 को प्रथम व 944 को द्वितीय, 45 प्लस में 105 को प्रथम व 329 को द्वितीय डोज का टीका लगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया गुरुवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा।

1144 लोगों की जांच, सभी निगेटिव

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। बुधवार को 1144 लोगों की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव मिले। एक्टिव केस भी शून्य है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि इस समय जनपद में कोई भी संक्रमित नहीं है। अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15390 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। आमजन से आह्वान किया कि साबुन से हाथ धोने के साथ कहा कि मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में प्रमुख ने वितरित किए स्मार्ट फोन

विशुनपुरा विकास खंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर बुधवार को प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किया। इस दौरान 100 कार्यकर्ताओं में बांटा गया।

प्रमुख ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में सबका विकास हो रहा है। योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोगों को मिल रहा है। बीडीओ आनन्द प्रकाश ने कहा कि आनलाइन व्यवस्था होने के कारण सभी कुछ पारदर्शी हो गया है। कहीं कोई गड़बड़ी की गुजांइश नहीं है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र कुमार राय ने सभी के प्रति आभार जताया। बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा रानी, मुख्य सेविका निर्मला मिश्रा, रमावती देवी, गीता देवी, संदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी