कुशीनगर में 74 केंद्रों पर 10879 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में 3099 को प्रथम व 7780 को दी गई द्वितीय डोज टीका लगवाने को लेकर लोगों में बढ़ी जागरूकता।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 12:51 AM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 12:51 AM (IST)
कुशीनगर में 74 केंद्रों पर 10879 लोगों को लगी वैक्सीन
कुशीनगर में 74 केंद्रों पर 10879 लोगों को लगी वैक्सीन

कुशीनगर : कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन में टीकाकरण को लेकर जागरूकता आने लगी है। यही कारण है कि शनिवार को जनपद के 74 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 10879 लोगों को टीका लगा। इन केंद्रों पर 3099 को प्रथम व 7780 को द्वितीय डोज दी गई।

अभियान के तहत 18 प्लस में 608 को प्रथम डोज व 4896 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 211 को प्रथम डोज व 1419 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 1805 को प्रथम व 1059 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में 475 को प्रथम व 406 को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि नजदीकी केंद्र पर टीका लगवाएं। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि अब तक 1674561 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव, नहीं मिला संक्रमित

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में कोई वृद्धि नहीं हुई है। शनिवार को 1288 लोगों की जांच रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए। एक्टिव केस की संख्या एक है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15617 संक्रमितों में से 15389 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

प्राथमिक विद्यालय में हुआ शिक्षकों व अभिभावकों में संवाद

मोतीचक विकास खंड के गांव पकड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को ग्राम प्रधान इंजीनियर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधान ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के प्रति जागरूक करना है। हर माह के पहले बुधवार को शिक्षक अभिभावक संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक सुभाष प्रसाद, करुणेश तिवारी, बालगोविद, संजय, संध्या मौर्य, वंदना, मृदुला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी