कुशीनगर में 29 केंद्रों पर चार हजार लोगों को लगा टीका

कुशीनगर में वैक्सीन की कमी की वजह से केंद्रों से निराश लौटे गए लोग टीकाकरण के दौरान 3017 को प्रथम व 1070 को दी गई द्वितीय डोज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:52 PM (IST)
कुशीनगर में 29 केंद्रों पर चार हजार लोगों को लगा टीका
कुशीनगर में 29 केंद्रों पर चार हजार लोगों को लगा टीका

कुशीनगर : वैक्सीन की कमी से जिले के महज 29 वैक्सीनेशन केंद्रों पर बुधवार को 4087 लोगों को टीका लगा। इस दौरान केंद्रों पर भीड़ रही तो कई केंद्रों पर टीका न होने के कारण लोगों को लौटना पड़ा। इस दौरान बूथों पर कहीं शारीरिक दूरी का अनुपालन नहीं दिखा।

कुल 12000 लक्ष्य के सापेक्ष केंद्रों पर 3017 को प्रथम व 1070 को द्वितीय डोज दी गई। 18 प्लस में 1721 को प्रथम डोज व 627 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 234 को प्रथम डोज व 356 को दूसरी डोज लगी, कलस्टर अप्रोच में 18 प्लस में 1031 को प्रथम व 81 द्वितीय डोज, 45 प्लस में 31 को प्रथम व छह को द्वितीय डोज दी गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए आमजन से आह्वान किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें, बल्कि टीका लगवा खुद व अपने स्वजन को सुरक्षित रखें। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि गुरुवार को सभी केंद्रों पर टीकाकरण होगा। टीका लगवाने आने वाले लोगों को मास्क लगाकर आना चाहिए तथा शारीरिक दूरी का ध्यान रखना चाहिए। कोरोना संक्रमण कम हुआ है अभी खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में बचाव के उपाय करना सर्वाधिक आवश्यक है। थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है।

नहीं मिला कोई संक्रमित

कुशीनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं हुई। बुधवार 2099 लोगों की जांच रिपोर्ट मिली, इनमें सभी निगेटिव हैं। जिले में सक्रिय केस की संख्या तीन है। सीएमओ डा. सुरेश पटारिया ने बताया कि अब तक कुल 15588 संक्रमितों में से 15359 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी