बारिश से टीकाकरण प्रभावित, 2551 को लगी वैक्सीन

कुशीनगर में टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूर लगवाएं टीका 2360 को पहली व 191 को दी गई दूसरी डोज।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:48 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:48 PM (IST)
बारिश से टीकाकरण प्रभावित, 2551 को लगी वैक्सीन
बारिश से टीकाकरण प्रभावित, 2551 को लगी वैक्सीन

कुशीनगर: टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह बढ़ा है तो धीरे-धीरे तेजी भी आने लगी है। हालांकि बुधवार की सुबह से हो रही लगातार बारिश से टीकाकरण कार्य भी प्रभावित रहा। जिले के 28 वैक्सीनेशन केंद्रों पर 2551 लोगों को वैक्सीन लगी। प्रतिरक्षित 191 को दूसरी व 2360 को पहली डोज दी गई। टीका लगवाने में 18 प्लस के लक्ष्य 2450 में 1736, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग के 2800 में 804, मुसहरों में 250 के सापेक्ष 11 लोगों को टीका लगा।

इस दौरान नगरीय स्वास्थ्य गायत्री नगर में जया व विजय लक्ष्मी आदि ने टीका लगवाया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने बताया कि टीका लगवाने में लापरवाही न बरतें बल्कि तत्काल लगवाएं। क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सुरक्षा कवच है।

हाटा में 18 प्लस के युवाओं में टीकाकरण को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बारिश के बाद भी 18 प्लस के युवाओं की सुबह 10 बजे से तांता लगा रहा। टीका लगवाने में मनीष रूंगटा, प्रीति, प्रियंका मिश्रा, अभिषेक, अदिति पांडेय, रिया सिंह, श्वेता जायसवाल, वंदना, शिखा सिंह आदि ने कहा कि बड़ी मेहनत के बाद स्लाट बुक हो रहा है। खड्डा की महिला प्रधान संध्या मिश्रा ने टीका लगवाया। सत्यप्रकाश रावत, आशुतोष मिश्र, अमित श्रीवास्तव, तेजप्रताप सिंह, राजेश ओझा, नेहा गुप्ता, प्रीति सिंह, नीलम यादव, सपना पाल, प्रियंका निषाद, रचना चौधरी आदि मौजूद रहे।

दो संक्रमितों की मौत, एक पाजिटिव

जिले में संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले दो दिनों में चार-चार रहे संक्रमितों की संख्या बुधवार को एक पर पहुंच गई है। गोरखपुर मेडिकल कालेज से मिली 3058 की जांच रिपोर्ट में 3057 निगेटिव व एक व्यक्ति पाजिटिव हैं, जो विशुनपुरा ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले हैं। जिले में एक्टिव केस ं की संख्या 45 रह गई है। स्वस्थ हुए नौ लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दो लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

गोरखपुर मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान पकड़ी जटहां बाजार निवासी 60 वर्षीय राम सिंह व ठाढीभार निवासी वकील अंसारी की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई। जिले में मरने वालों की संख्या 221 हो गई है। सीएमओ डा.एनपी गुप्ता ने बताया कि अब तक कुल 15538 संक्रमितों में से 15272 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का दायरा घटा है, लेकिन सतर्कता बरतनी जरूरी है। आमजन भी अभी सचेत व सजग रहें। टेस्टिग व ट्रीटमेंट को लेकर लगातार कदम उठाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी