सात परीक्षा केंद्र संचालकों को नोटिस

माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय निदेशक ने बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट प्रतिदिन न भेजने वाले सात कालेज को नोटिस भेज चेतावनी दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 11:40 PM (IST)
सात परीक्षा केंद्र संचालकों को नोटिस
सात परीक्षा केंद्र संचालकों को नोटिस

कुशीनगर: माध्यमिक शिक्षा परिषद के क्षेत्रीय निदेशक ने बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट प्रतिदिन न भेजने वाले सात कालेज को नोटिस भेज चेतावनी दी है। इसे लापरवाही मानते हुए हर रोज उपस्थित-अनुपस्थित की सूचना आनलाइन अपलोड कर भेजे जाने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए इसका अनुपालन करवाने के लिए चेताया है। सूची के अनुसार एसएलबीएस इंका सिकटा पैकौली, गोस्वामी तुलसी दास इंटर कालेज पडरौना, जनता इंटर कालेज रामकोला, समता इंटर कालेज लछिया, एसबीआइसी सांढ़ी खुर्द, एनपीआइसी तमकुहीराज, एसडी इंका नोनिया पट्टी के केंद्र व्यवस्थापकों ने अनुपस्थिति की रिपोर्ट आनलाइन अपलोड नहीं की है।

----

परीक्षा में कल

प्रथम पाली:-सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक

हाईस्कूल-रंजन कला

इंटरमीडिएट-शस्य विज्ञान (व्यावसायिक) व कंप्यूटर

--

द्वितीय पाली:-दोपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक

हाईस्कूल-सिलाई

इंटरमीडिएट-नागरिक शास्त्र

chat bot
आपका साथी