एसडीएम ने पकड़ा दो ट्रक बालू

नदी घाटों का पट्टा न होने के बावजूद कारोबारी अवैध खनन कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। अवैध बालू खनन के कारोबार में जुटे लोग मनमानी कर मालामाल हो रहे हैं। गुरुवार को उपजिलाधिकारी हाटा दिनेश कुमार ने मुजहना हेत्तिम के पास वाहनों की चे¨कग के दौरान दो बालू लदी ट्रकों को पकड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 12:09 AM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 12:09 AM (IST)
एसडीएम ने पकड़ा दो ट्रक बालू
एसडीएम ने पकड़ा दो ट्रक बालू

कुशीनगर : नदी घाटों का पट्टा न होने के बावजूद कारोबारी अवैध खनन कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। अवैध बालू खनन के कारोबार में जुटे लोग मनमानी कर मालामाल हो रहे हैं। गुरुवार को उपजिलाधिकारी हाटा दिनेश कुमार ने मुजहना हेत्तिम के पास वाहनों की चे¨कग के दौरान दो बालू लदी ट्रकों को पकड़ा। जहां ट्रक चालक वैध कागजात नहीं दिखा सके। उपजिलाधिकारी ने दोनों ट्रकों को हाटा कोतवाली की सुपुर्दगी में सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी