चोरी की दो बाइकों के साथ दो लिफ्टर गिरफ्तार

तरयासुजान थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के निकट सलेमगढ़-अहिरौलीदान मार्ग पर एसओ तरयासुजान हरेंद्र कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ दोपहर में वाहन जांच के दौरान पप्पू अली पुत्र हसन अली ग्राम भुअला थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार निवासी को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर आ‌र्म्स एक्ट अधिनियम में जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:37 PM (IST)
चोरी की दो बाइकों के साथ दो लिफ्टर गिरफ्तार
चोरी की दो बाइकों के साथ दो लिफ्टर गिरफ्तार

कुशीनगर: पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ दो लिफ्टरों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक तमंचा 315 बोर, जिदा कारतूस व दो अदद चाकू भी बरामद किया।

गश्त के दौरान फोरलेन पर पिपरा रज्जब गांव के समीप एक ढाबा पर संदिग्ध मिले दो लोगों से प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने पूछताछ की तो दोनों बाइक लिफ्टर निकले। उनके पास से दो बाइक भी बरामद हुई। उनकी पहचान अलाउद्द्दीन उर्फ राइफल निवासी गड़हिया थाना तुर्कपट्टी व जाकिर निवासी बजरहां थाना बघौचघाट देवरिया के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि बरामद दोनों बाइक आरोपितों ने एक पखवारे पूर्व गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन से चोरी की थी। बाइक चोरी व आ‌र्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक के साथ उपनिरीक्षक अशोक कुमार दूबे, सिपाही सोनू कुमार साह व धर्मेंद्र यादव मौजूद रहे।

तरयासुजान थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव के निकट सलेमगढ़-अहिरौलीदान मार्ग पर एसओ तरयासुजान हरेंद्र कुमार मिश्र ने पुलिस बल के साथ दोपहर में वाहन जांच के दौरान पप्पू अली पुत्र हसन अली ग्राम भुअला थाना मीरगंज जिला गोपालगंज बिहार निवासी को एक अदद चाकू के साथ गिरफ्तार कर आ‌र्म्स एक्ट अधिनियम में जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी