झाड़फूंक में सोखा पर दो बच्चों की जान लेने का आरोप, जांच

कुशीनगर पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जरार में झाड़फूंक की आड़ में सोखा पर दो बच्चों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 12:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 12:20 AM (IST)
झाड़फूंक में सोखा पर दो बच्चों की जान लेने का आरोप, जांच
झाड़फूंक में सोखा पर दो बच्चों की जान लेने का आरोप, जांच

कुशीनगर : पडरौना कोतवाली क्षेत्र के गांव जरार में झाड़फूंक की आड़ में सोखा पर दो बच्चों की जान लेने का आरोप लगा है। बच्चों की मौत की सूचना पर शनिवार को एसडीएम कल्पना जायसवाल ने पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और जांच के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस प्रकरण की जांच में जुटी है। सोखा बिहार राज्य का निवासी बताया जा रहा है।

बताया जा रहा कि गांव के ओमप्रकाश राजभर के पांच वर्षीय बेटे नीतीश व चार वर्षीय बेटी रिकू बीते कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। दोनों का नजदीकी सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था। बीते गुरुवार को किसी के बताने पर ओमप्रकाश ने फोन कर बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के निवासी सोखा को घर बुलाया। बच्चों को देखने के बाद सोखा ने दवा बंद करा दिया। फिर उसने झाड़फूंक शुरू की। आरोप है कि उसने रिकू का नाक व मुंह अपने हाथ से कुछ देर तक दबाए रखा। इससे वह अचेत हो गई। स्वजन यह देख घबरा उठे। सोखा ने कहा कि बच्ची कुछ देर बाद ठीक हो जाएगी। बच्ची के आसपास बैठकर स्वजन उसके जगने का इंतजार कर रहे थे कि मौका देख सोखा फरार हो गया। इधर काफी समय बाद भी जब बच्ची नहीं जगी तो उसे अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के पश्चात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अगले दिन शनिवार को नीतीश की भी मौत हो गई। बच्चों की मौत की खबर पाकर एसडीएम व एसएचओ कोतवाली पडरौना निर्भय कुमार सिंह ने गांव पहुंच कर स्वजन से मामले की जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि बच्चे बीमार थे, मौत कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है, जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी