राजकोष में जमा होगा फेल ट्रांजेक्शन का धन

वरिष्ठ कोषाधिकारी रईश अहमद ने बताया कि शासन के निर्देश पर 2014 से 2018 तक के बीच फेल ट्रांजेक्सन की धनराशि राज्य सरकार के राजकोष में जमा कराने की कार्रवाई शुरू हो रही है। संबंधित बैकर्स चेक/ड्राफ्ट भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दो दिन के अंदर जमा करा दें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jul 2020 10:59 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 06:09 AM (IST)
राजकोष में जमा होगा फेल ट्रांजेक्शन का धन
राजकोष में जमा होगा फेल ट्रांजेक्शन का धन

पडरौना : वरिष्ठ कोषाधिकारी रईश अहमद ने बताया कि शासन के निर्देश पर 2014 से 2018 तक के बीच फेल ट्रांजेक्सन की धनराशि राज्य सरकार के राजकोष में जमा कराने की कार्रवाई शुरू हो रही है। संबंधित बैकर्स चेक/ड्राफ्ट भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में दो दिन के अंदर जमा करा दें।

स्वैच्छिक कर दी गई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

पडरौना: जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सभी किसानों के लिए स्वैच्छिक कर दी गई है। फसली ऋण अथवा केसीसी लेने वाले सभी किसान यदि अपने फसलों का बीमा नहीं करना चाहते हैं, तो बैंक स्तर पर जहां से उनको फसली ऋण की सुविधा प्राप्त हुई है। उस बैंक शाखा पर 24 जुलाई तक लिखित अवगत करा दें। ऐसा न करने पर खाते से प्रीमियम की धनराशि काटी जा सकती है।

chat bot
आपका साथी