प्रशिक्षित किए गए ढाबा संचालक व टोल प्लाजा कर्मी

कुशीनगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ढाबा संचालकों व टोलकर्मियों को कोविड-19 से बचाव के बारे में दी गई जानकारी यातायात नियमों का हर हाल में अनुपालन करने की दी गई सलाह।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 12:14 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 12:14 AM (IST)
प्रशिक्षित किए गए ढाबा संचालक व टोल प्लाजा कर्मी
प्रशिक्षित किए गए ढाबा संचालक व टोल प्लाजा कर्मी

कुशीनगर : उपसंभागीय परिवहन विभाग के तत्वावधान में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय में लखनऊ की एक निजी स्वयंसेवी संस्था द्वारा आनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसमें ढाबा संचालक व टोल प्लाजा कर्मियों के अलावा कर्मचारी भी शामिल रहे।

प्रशिक्षकों ने कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देते हुए टीकाकरण व कोविड-19 गाइड लाइन के अनुपालन पर जोर दिया। प्रभारी एआरटीओ, संभागीय निरीक्षक आरडी वर्मा ने यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है। यात्रीकर अधिकारी राजकुमार व टीएसआइ परमहंस यादव ने कहा कि नियमों के अनुपालन से ही दुर्घटना से बचा जा सकेगा। संचालन लिपिक हर्षवर्धन राज ने किया। मुख्तारूल हसन, चंद्रशेखर सिंह, सुरेंद्र यादव, राजेंद्र प्रताप सिंह, बबलू श्रीवास्तव, मुन्ना पांडेय, राजू सिंह, राधेश्याम, रामसूरत, रजनीकांत आदि मौजूद रहे।

लोगों को दी गई यातायात नियम की जानकारी

एसएचओ हनुमानगंज पंकज गुप्ता ने पनियहवा चौराहे पर टेंपो चालकों के साथ बैठक की। उन्हें सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी देते हुए सौ फीसद अनुपालन का निर्देश दिया।

कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। हम सभी सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं। सभी चालक अपनी गाड़ियों का नंबर प्लेट सही करा लें, कागजात व ड्राइविग लाइसेंस दुरुस्त रखें। यात्रियों को बैठाने व उतारने के समय सतर्कता बरते। सड़क के किनारे पटरी पर ही गाड़ी रोककर यात्री उतारें। अनिल कुमार, संगम यादव, प्रमोद कुमार, पप्पू साहनी, बलराम महतो, गोलू, सत्तन, घूरा, राजू आदि चालक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी