जाम के कारण दिनभर रेंगते रहे वाहन

कस्बे में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हो गए हैं। त्योहार के मद्देनजर शासन से विशेष सतर्कता बरतने संबंधी निर्देश का भी यहां के पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 11:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 11:45 PM (IST)
जाम के कारण दिनभर रेंगते रहे वाहन
जाम के कारण दिनभर रेंगते रहे वाहन

कुशीनगर : कस्बे में प्रतिदिन लगने वाले जाम से लोग परेशान हो गए हैं। त्योहार के मद्देनजर शासन से विशेष सतर्कता बरतने संबंधी निर्देश का भी यहां के पुलिस प्रशासन पर कोई असर नहीं है। छठ पर्व के एक दिन पूर्व सोमवार को बाजार में भीड़ को देखते हुए कोई प्रबंध नहीं किया गया। इसका असर यह हुआ कि सुबह के 10 बजते-बजते पूरा शहर में जाम हो गया। गांधी चौक के चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी हो रही थी। मरीजों और स्कूली बच्चों को अस्पताल अथवा स्कूल के अतिरिक्त घर पहुंचने में घंटों विलंब हुआ। अव्यवस्था का आलम यह रहा कि सड़क के एक तरफ छठ का प्रसाद बेचने वाले दुकानदारों ने दुकान लगा दिया तो दूसरी ओर वाहन खड़ा कर सवारी भरी जा रही थी। पूरी सड़क ही सिकुड़ गई। गांधी चौक पर यातायात नियंत्रित करने का कोई प्रबंध नहीं होने के कारण वाहन आपस में उलझ गए, जिससे जाम की भीषण स्थिति उत्पन्न हो गई। शहर से एक छोर से दूसरे छोर पर जाने के लिए कुशीनगर अथवा बाइपास मार्ग होकर कई किमी चक्कर लगाना पड़ा। व्रती महिलाओं को प्रसाद आदि सामान खरीदने में भीड़ होने के कारण काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि भारी वाहनों के आवाजाही के लिए कस्बे से बाहर ही पडरौना व गोरखपुर की ओर से आने-जाने के लिए बाइपास मार्ग बना है। ट्रैफिक की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कस्बे से होकर ही भारी वाहनों का भी संचालन जाम का एक प्रमुख कारण बना। अगर यही स्थिति रही तो छठ पर्व पर व्रती महिलाओं के लिए भारी असुविधा खड़ी होगी। एसएचओ शैलेश कुमार ¨सह ने बताया कि जाम को देखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक पांडेय ने रूट चार्ट बना कर यातायात संचालन का निर्देश दिया है। मंगलवार से भारी वाहनों का प्रवेश कस्बे में प्रतिबंधित रहेगा। गोरखपुर की ओर से आकर पडरौना जाने वाले वाहन गोपालगढ़ से तो पडरौना की तरफ से आने वाले वाहन बैरिया चौराहा से बाइपास मार्ग होकर निकलेंगे। शहर में भी यातायात को व्यवस्थित करने की मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है।

chat bot
आपका साथी