कुशीनगर में बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र में एनएस 28 बी पर बाइक पलटने से जख्मी युवकों को सीएचसी तुर्कहां ले जाया गया वहां से दो को डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 12:13 AM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 12:13 AM (IST)
कुशीनगर में बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल
कुशीनगर में बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल

कुशीनगर: हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बेलवनिया मिशन चौराहा पर मंगलवार को दोपहर में एनएच 28 बी पर बने ब्रेकर पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में दोनों बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एंबुलेंस से उन्हें तुर्कहां सीएचसी भिजवाया गया, वहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक का इलाज सीएचसी पर ही चल रहा है।

हनुमानगंज थाना क्षेत्र के केशवपट्टी के अंबरीश अपने मित्र विनय के साथ बाइक से छितौनी बाजार गए थे। वहां से घर लौटते समय मिशन चौराहे पर बने ब्रेकर पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बेलवनिया गांव के सुरेंद्र कुशवाहा की बाइक से टकरा गई। अंबरीश व विनय का इलाज जिला अस्पताल में व सुरेंद्र का सीएचसी में हो रहा है।

बिजली गिरने से झोपड़ी जली, मवेशी की मौत

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के गांव पिपरा जटामपुर के टोला खपरधिक्का में मंगलवार रात को बिजली गिरने से एक झोपड़ी जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई।

रात करीब नौ बजे अचानक आसमान में बिजली चमकने लगी। लोग सुरक्षा के लिहाज से घरों में जा छिपे। इसी बीच विध्याचल मद्धेशिया के घोट्ठा (पशु बांधने का स्थान) पर बिजली गिर गई। इससे झोपड़ी धू-धू कर जलने लगी। आसपास के लोग अभी पहुंच पाते कि झोपड़ी जल कर राख हो गई। आग से झ़ुलस कर एक गाय मर गई।

आरा मशीन परिसर में चोरी

खड्डा कस्बे के जटाशंकर पोखरा वार्ड में सोमवार रात चोरी की घटना सामने आई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वार्ड निवासी बृजकिशोर यादव ने मंगलवार को पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि वार्ड में ही वे आरा मशीन चलाते हैं। सुबह जब वे मशीन पर गए तो पुल्ली, बेल्ट, स्टार्टर आदि गायब मिला। एसएचओ आरके यादव ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही इसका पर्दाफाश किया जाएगा।

घर में से मोबाइल व नकदी चोरी

खड्डा थाना क्षेत्र के गांव चमरडिहा निवासी रजवंत विश्वकर्मा ने तहरीर देकर सोमवार रात को घर से दो मोबाइल, पावर बैंक व नकदी चोरी होने की सूचना दी है। उनका कहना है कि इससे पहले भी घर से मोबाइल चोरी की घटना हो चुकी है। जिसकी शिकायत भी की गई थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया।

chat bot
आपका साथी