नसबंदी के लिए तिथि निर्धारित

यह जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने बताया कि नसबंदी सेवा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:13 PM (IST)
नसबंदी के लिए तिथि निर्धारित
नसबंदी के लिए तिथि निर्धारित

कुशीनगर: जनपद में परिवार नियोजन के लिए अगस्त की कार्य योजना तैयार है। इसके तहत नसबंदी के लिए ब्लाकवार तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। नसबंदी कराने वालों का पंजीकरण स्कैनिंग के बाद किया गया है। आगे भी विशेष एहतियात बरता जाएगा।

यह जानकारी देते हुए परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा.संजय गुप्ता ने बताया कि नसबंदी सेवा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का ध्यान रखा जा रहा है। स्कैनिंग में स्वस्थ मिलने के बाद ही पंजीकरण किया रहा है, ताकि किसी प्रकार की जोखिम न उठाना पड़े। बीते 31 जुलाई तक जिले में कुल 39 महिलाओं की नसबंदी हो चुकी है। नसबंदी के इच्छुक कोई भी महिला या पुरुष कोरोना से डरे बिना नसबंदी का साधन अपनाने को आगे आ सकते हैं।

आयोजन की तिथियां

स्थान- तिथि अगस्त में तिथि

-रामकोला - 13

- खड्डा -17

-कसया - 18

-दुधही - 20

-मोतीचक -24

-फाजिलनगर -25

-नेबुआ नौरंगिया - 25

-विशुनपुरा - 27

chat bot
आपका साथी