कुशीनगर में पहलवानों के दांव-पेच देख दर्शक रोमांचित

कुशीनगर के भूपसागर परिसर में आयोजित दंगल व कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि माहौल न मिलने से युवाओं में कुश्ती के प्रति कम हो रहा आकर्षण बचों को पहलवानी के प्रति प्रेरित करना आवश्यक।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 11:49 PM (IST)
कुशीनगर में पहलवानों के दांव-पेच देख दर्शक रोमांचित
कुशीनगर में पहलवानों के दांव-पेच देख दर्शक रोमांचित

कुशीनगर : कुबेरस्थान कस्बे से सटे भूप सागर परिसर में रविवार को आयोजित कुश्ती दंगल में जिले के अलावा गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज व मऊ से आए नामी गिरामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। पहलवानों के दांव पेच देख दर्शक रोमांचित हो उठे।

आयोजन के 33वें वर्ष में पहली कुश्ती गोरखपुर के मनोज व मऊ के विकास के बीच हुई। इसमें मनोज ने विकास को आसमान दिखा मुकाबले को अपने नाम किया। इसी तरह मऊ के भयंकर ने भटनी के लाला को, भरौता के विकास यादव ने नेझंद रुद्रपुर के विशाल को तथा गोविद ने फरमान को, सिटू ने अविनाश को, महाप्रताप ने उत्तम को, मनोहर ने राकेश को, शैलेश ने ओमप्रकाश को, जितेंद्र ने रोहित को चित किया। दंगल में चार दर्जन पहलवानों ने दांव आजमाए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व विधायक रजनीकांत मणि ने फीता काट कर दंगल का शुभारंभ किया। कहा कि कुश्ती प्राचीन विधा है। इससे तन-मन मजबूत होता है। आवश्यकता है पहलवानों को उचित माहौल देने की, जिससे वह देश व दुनिया में अपना कौशल प्रदर्शित कर सकें। वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश मणि त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवा पहलवानों को मजबूत जमीन मिलती है और उनका मनोबल बढ़ता है। संचालन दुर्गादयाल तिवारी व परोप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से किया। ज्ञानजी, सुदर्शन यादव व उस्मान अंसारी निर्णायक रहे। विजेताओं को समित द्वारा स्मृति चिन्ह व पुरस्कार प्रदान किया गया।

जिपंअ प्रतिनिधि संजीव जायसवाल, संतोष सिंह, राकेश जायसवाल, मठाधीश राजकुमार गोस्वामी, डा.श्रवण कुमार तिवारी, प्रधान सुरेन्द्र गुप्त, जनार्दन मिश्र, दिनेश तिवारी, राजन पांडेय, मदन गिरी, डा. पीके विश्वास, मुन्ना सिंह, विजय जायसवाल, रजनीश पांडेय, डा. पीके प्रजापति, सिपाही लाल, मुकेश नाथ तिवारी, पप्पू वर्मा आदि मौजूद रहे। समिति अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ तिवारी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। एसओ संजय कुमार टीम के साथ मुस्तैद रहे।

10 बालक व तीन बालिकाएं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए चयनित

19 से 23 अक्टूबर 2021 तक कर्नाटक के बंगलौर में आयोजित 37वें सब जूनियर तथा 47 वें जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में कुशीनगर जिले के 10 बालक व तीन बालिकाएं राज्य तैराकी टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

जिले के बालकों में विराट चौहान, रोहन चौहान, शुभम चौहान, आकाश चौहान, अभिषेक कन्नौजिया, हिमांशु सिंह, अजीत यादव, सूरज चौहान, सूरज यादव व देवानंद चौहान तथा बालिकाओं में दीप शिखा, वंदना साहनी एवं प्रदीक्षा निषाद शामिल हैं। जिला तैराकी संघ कुशीनगर के अवैतनिक सचिव भूपेंद्र उपाध्याय, सतेंद्र उपाध्याय, भाष्कर यादव, संतोष प्रजापति, देवेंद्र चौहान, पितांबर चौहान, संदीप प्रजापति, अर्जुन शर्मा, रामप्रकाश आदि ने इनके चयन पर प्रसन्नता जतायी है।

chat bot
आपका साथी