विवेचक ने शिकायतकर्ताओं का दर्ज किया बयान

जागरण संवाददाता मंसाछापर कुशीनगर विकास खंड विशुनपुरा के हिरनही गांव में आवास आवं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:06 PM (IST)
विवेचक ने शिकायतकर्ताओं का दर्ज किया बयान
विवेचक ने शिकायतकर्ताओं का दर्ज किया बयान

जागरण संवाददाता, मंसाछापर, कुशीनगर: विकास खंड विशुनपुरा के हिरनही गांव में आवास आवंटन में धोखाधड़ी के आरोप में मई 2018 में हुई जांच के बाद ग्राम प्रधान अतहर हुसैन व तत्कालीन सचिव मृत्युंजय पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। गांव में पहुंच

विवेचक क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पांडेय ने शिकायतकर्ताओं का बयान दर्ज कर खंड विकास अधिकारी को आवास की मूल फाइल तीन दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। आवास आवंटन में धांधली की शिकायत मिलने पर इससे पहले डीआरडीए के परियोजना निदेशक संजय पांडेय ने जांच की थी। जांच अयोध्या, सुग्रीव, हाजरा खातून, देवंती देवी, उमेश समेत 13 लोगों को नियम विरुद्ध तरीके से आवास देने और चयनित लाभार्थियों की जगह दूसरे लोगों को आवास दे देने की बात उजागर हुई थी। मामले के कई विवेचक बदल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी