महिला का 20 हजार रुपये ले भागा उचक्का

जासं खोठ्ठा बाजार कुशीनगर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के खोठ्ठा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 12:08 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 12:08 AM (IST)
महिला का 20 हजार रुपये ले भागा उचक्का
महिला का 20 हजार रुपये ले भागा उचक्का

जासं, खोठ्ठा बाजार, कुशीनगर: अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के खोठ्ठा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में मंगलवार को पैसा निकालने आई महिला से उचक्के ने 20 हजार रुपये उड़ा लिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।

भलुहा की अमरावती देवी ने बैंक से 50 हजार रुपये निकाले। इसमें 20 रुपये के 15 तथा 200 की एक गड्डी थी। परिसर के अंदर बेंच पर बैठ कर रुपये गिनने लगीं। इसी दौरान बगल में बैठा युवक 200 की गड्डी लेकर गिनने के बहाने चंपत हो गया। सूचना पर एसआइ शर्मा सिंह यादव व श्यामदेव सिंह सीसीटीवी फुटेज देखा। एसआइ ने के आधार बदमाशों की तलाश में जुटे हैं।

--

शमशुल बने सपा अल्पसंख्यक वर्ग के जिला सचिव

कसया: चौधरी शमशुल होदा को समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक वर्ग का जिला सचिव नामित किया गया है। उन्होंने कहा कि मिली जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे।

मनोनयन पर जिलाध्यक्ष डा. मनोज यादव, एमएलसी रामअवध यादव, पूर्व विधायक विश्वनाथ सिंह, कासिम अली, जिला महासचिव शुकरुल्लाह अंसारी,हसमुद्दीन अंसारी, इलियास अंसारी, रब्बुदिन, अबरार शेख, फरमान रजा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

-

सेवा मित्र पोर्टल पर कराएं पंजीकरण

पडरौना: जिला रोजगार सहायता अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सेवा प्रदाता एजेंसी एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी प्लेटफार्म सेवा मित्र पोर्टल पर पंजीकरण करा लें। ऐसा होने के बाद ही सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

---

डाटा बेस तैयार करने की समय सारिणी घोषित

पडरौना: जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने बताया कि वित्तीय वर्ष/ शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत समय सारिणी घोषित की गई है। कक्षा नौ व 10 की कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटा बेस तैयार करने, सत्यापन लाक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति संबंधी आन लाइन आवेदन 20 जुलाई से 12 अगस्त तक होंगे।

chat bot
आपका साथी