शिक्षकों पर है समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

कुशीनगर के कप्तानगंज में आयोजित बैठक में डायट प्राचार्य ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्थिति सुधारने के लिए मिशन प्रेरणा लागू किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 12:47 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 12:47 AM (IST)
शिक्षकों पर है समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी
शिक्षकों पर है समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी

कुशीनगर: प्रदेश सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक स्थिति सुधारने के लिए मिशन प्रेरणा लागू किया गया है। इसमें बच्चों को पढ़ने लिखने के साथ-साथ सामाजिक रहन सहन भी व्यवस्थित किया जाना है। शिक्षकों को निष्ठा के साथ कार्य करना होगा। समाज को दिशा देने की जिम्मेदारी शिक्षकों की ही है।

यह बातें डायट के प्राचार्य डा. मनमोहन शर्मा ने कही। वह गुरुवार को कप्तानगंज ब्लाक के पटखौली गांव स्थिति राजमती देवी विद्यालय में मिशन प्रेरणा उन्मुखी व अन्य घटकों पर आयोजित प्रधानाध्यापकों की एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। जिला समन्वयक सतेंद्र मौर्य ने कहा कि मिशन प्रेरणा की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बेहतर परिणाम नहीं निकल सका। इसलिए सरकार ने योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। खंड शिक्षाधिकारी सत्य प्रकाश कुशवाहा ने भी संबोधित किया। विद्यालय के प्रबंधक रणजीत सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मंगलेश्वर पांडेय, विनोद ओझा, पंकज सिंह, रामाश्रय दूबे, सूचित प्रसाद, एमडी सिंह, गिरिजा नंद तिवारी, जयप्रकाश मणि आदि मौजूद रहे।

पुरातन छात्र एवं अभिभावक सम्मेलन को लेकर हुई चर्चा

एसबीएम पीजी कालेज फाजिलनगर में 13 मार्च को होने वाले पुरातन छात्र एवं अभिभावक सम्मेलन को लेकर कालेज के राजमालती प्रेक्षागृह में बैठक हुई। प्राचार्य डा. ओंकारनाथ मिश्र ने कहा कि महाविद्यालय के पूर्व छात्र-छत्राएं जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत होकर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। अभिभावक सम्मेलन भी होगा।

प्रबंधक शक्ति प्रकाश दीक्षित, डा. राकेश प्रताप शाही, डा. ज्योत्सना पांडेय आदि ने सुझाव दिए। डा. कृष्णचंद्र चौरसिया, डा. प्रभाकर मिश्र, डा. शीला श्रीवास्तव, डा. शत्रुघ्न सिंह, डा. गोपाल पांडेय, डा. प्रणव चतुर्वेदी, डा.उमेश कुमार, डा. श्रवण, अरुणेश शुक्ला, देवेंद्र नारायण तिवारी, अभिषेक पांडेय, सुधांशु चौबे, अंकित मिश्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी