छात्रों ने किया कमाल, हर्षित सिंह को मिला 99.4 फीसद अंक

कुशीनगर जिले में सीबीएसई 10वीं में पंजीकृत थे तीन हजार विद्यार्थी स्कूल से गायब रहने वाले नहीं हुए प्रमोट।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 12:32 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 12:32 AM (IST)
छात्रों ने किया कमाल, हर्षित सिंह को मिला 99.4 फीसद अंक
छात्रों ने किया कमाल, हर्षित सिंह को मिला 99.4 फीसद अंक

कुशीनगर :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मंगलवार को 10वीं का परिणाम दोपहर दो बजे घोषित कर दिया गया। इससे एक दिन पूर्व सोमवार को बोर्ड द्वारा रोल नंबर जारी किया गया था। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सभी छात्रों को प्रमोट किया गया है। 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ष्ढ्डह्यद्गह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ, ष्ढ्डह्यद्ग.द्दश्र1.द्बठ्ठ, ह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ या ष्ढ्डह्यद्ग.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर देखा सकता है। इस साल जनपद में सीबीएसई 10वीं परीक्षा के लिए करीब तीन हजार विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। कसया स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के हर्षित सिंह ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त कर जनपद टाप किया है।

जनपद में इस बार रिजल्ट शत-प्रतिशत बना है। परिणाम आते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। निर्धारित समय से पहले ही साइबर कैफे पर बच्चों की भीड़ इकट्ठा हो गई। जवाहर नवोदय विद्यालय में 76 छात्र नामांकित थे। वरिष्ठ प्रवक्ता राम मनोहर मिश्र ने बताया कि परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की रीतिका राय ने 97.8, अनन्या मल्ल 95.6, यूमनाम आदित्य सिंह 95.4, अभय बर्नवाल 95.2, अखिल श्रीवास्तव 95.2, माधुरी सिंह ने 95.2 फीसद तथा 15 बच्चों ने 90 फीसद से अधिक अंक हासिल कर अपनी मेधा साबित की है। गीता इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में रौनित गुप्ता 98 फीसद अंक पाकर विद्यालय टापर रहे। आलोक सिंह, 97, आकांक्षा चौधरी 94.6, अल्पना राय 94.2, शिखा मिश्रा 94.2, मंटू गुप्ता 93.6, सुभांस पाठक 93, राघवेंद्र सिंह 92.8, रिजवानुल्लाह 92, शिवम सिंह 92, रिया शुक्ला ने 90.2 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रबंधक ओपी गुप्ता, प्रधानाचार्य आनंद कुमार अग्रवाल ने बच्चों की सफलता की कामना की। केएल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की प्रणाली पांडेय ने 95.8 फीसद अंक के साथ प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि आदित्य कुमार 91.2 फीसद अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे। जेडीएस इंटरनेशनल के शांतनु कुशवाहा 98.33, मुस्कान गुप्ता 97.83, अंशिका राय 97.83, रेशमा खातून 96.83, फरहान अख्तर 96.83, सुजीत सोनी 96.66, संजीव मद्धेशिया 96.50, निखिल गुप्ता 95.83, राजकुमार यादव 94, दीपिका यादव 92.33, कुशाग्र 91.63 फीसद अंक प्राप्त किया। प्रबंधक जेपी सिंह, सांवर गोयल, ध्रुव जायसवाल व प्रधानाचार्य डा.रबिश मिश्र ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार उप-नगर स्थित पीजी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में 330 बच्चे नामांकित थे। विद्यालय के अवध किशोर सिंह ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया है। विद्यालय की रागिनी प्रजापति ने 94.4, दिव्यांशु सिंह 94, आर्यन पांडेय 93, निकुंज खरवार 93, अनुज कुमार कुशवाहा 92.2, यश कुमार सिंह 91.4, तबरेज अंसारी 90.8, गौरव जयप्रकाश गुप्त 90.8, आयुष मौर्य 90.6, खुशी गुप्ता 90.2, अंजली सिंह 90, राजन सिंह 90, खुशी पांडेय 90, कृष्णा चौरसिया 90, अफरीन 90, समृद्धि ओझा 90, अंशील कुमार यादव 90, अश्वनी कुमार यादव 90 फीसद अंकर पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है। प्रबंधक एसपी सिंह, प्रधानाचार्या संगीता सिंह, उप-प्रधानाचार्य सुनील पांडेय ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सैंट जेवियर्स सीनियर सेकंड्री स्कूल के अमन कुमार गुप्ता ने 95, नीरज यादव ने 93, अपूर्व आनंद ने 92.6, नितेश गिरी ने 92, अविनाश मिश्रा ने 92.2, अंकित कुमार सिंह ने 90.6 फीसद अंक प्राप्त किया है। डायरेक्टर रत्नेश चंद्रा, प्रंबधक आकाश कुमार व प्रधानाचार्य अरविद कुमार पांडेय ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी है।

हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल कसया का जिले में फहरा परचम

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल के मंगलवार को घोषित परीक्षा परिणाम में कसया के हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का परचम जिले में फहरा है। हर्षित सिंह ने 99.4 फीसद अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान बनाया है। इसी विद्यालय की आकृति पांडेय ने 99 फीसद अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जाहरा अहमद को 95.6, अफीरा खान को 93.8, पलक त्रिपाठी को 93.6, शिवांगी सिंह को 92.8, प्रज्ञा चतुर्वेदी को 92.2, आर्य चतुर्वेदी को 91.6, अनुभा तिवारी को 90.8 एवं दिव्यांशु यादव को 90.8 अंक प्राप्त हुआ है। विद्यालय में कुल 196 छात्र पंजीकृत थे। सभी अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। डायरेक्टर राजीव गुप्त एवं प्रधानाचार्या पूनम गुप्ता ने छात्रों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि शिक्षकों की कड़ी मेहनत और छात्रों के लगन से यह सब संभव हुआ है।

सेना में अफसर बन देश सेवा करना चाहता है हर्षित

हेरिटेज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कसया के छात्र हर्षित सिंह के जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी होते ही गांव सबयां स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। साथी छात्र खुशी साझा करने उसके घर पहुंचे तो परिवार के शुभेच्छु और मित्रों ने भी उसे मिठाई खिलाकर उत्साह बढ़ाने का कार्य किया। हर्षित के पिता धर्मेंद्र सिंह किसान हैं और मां रिकी सिंह गृहिणी। हर्षित माता-पिता का इकलौता संतान है। दो छोटी बहने हैं। हर्षित ने बताया कि सफलता के लिए हमेशा पढ़ना आवश्यक नहीं है। यदि एकाग्र होकर तीन से चार घंटे मेहनत की जाए तो सफलता जरूर मिल जाएगी। उसने कहा कि मैं एयरफोर्स में अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता हूं। मैंने इसे अपना लक्ष्य बनाया है। अपनी सफलता का श्रेय उसने परिवार के सभी सदस्यों खासकर बुआ वंदना व शिक्षकों को दिया है।

नवजीवन मिशन स्कूल के बच्चों ने भी दिखाया दमखम

सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल में नवजीवन मिशन स्कूल कसया का दबदबा कायम रहा। विद्यालय के छात्र प्रणय गुप्ता ने 97.8 फीसद अंक पाकर विद्यालय टाप किया है। इसके अतिरिक्त संजना त्रिपाठी ने 97.4, आयुष ने 96.4, बुशरा ने 96.2, हर्षव‌र्द्धन राय ने 94.8, मुकुल ने 94.8, खुश्बू गुप्ता ने 93.4, प्रशांत त्रिपाठी ने 93.2, आशुतोष शुक्ल ने 92.8, अविनाश कुमार ने 92.6, साक्षी सिंह ने 92.4, खुशी ने 91.4, अराधना शर्मा ने 91 व शारदा पांडेय ने 90.8 फीसद अंक पाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। नामांकित सभी 320 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। डायरेक्टर डा. पीसी सैम कुट्टी, सलाहकार डा. प्रमिला सैम, मैनेजिग डायरेक्टर कै. आशीष सैम एवं प्रधानाचार्य सीबी वीजे ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाओं को भी बधाई दी है।

सफलता पर झूमे बच्चे

परिणाम आने की प्रतीक्षा कर रहे सीबीएसई के छात्र छात्राएं मंगलवार को जब परिणाम आया तो खुशी से झूम उठे। मैप पब्लिक स्कूल के श्रेयस सिंह 95.2, जागृति मिश्रा 92, संजना पटेल 93.8 फीसद अंक पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। प्रबंधक महेंद्र राय, पवन राय, प्रधानाचार्य राहुल तिवारी ने बच्चों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जतायी है। एसएलएम स्कूल के सूर्यांश मिश्र ने 94 फीसद अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया है। प्रबंधक अविनाथ मिश्र, एडवोकेट तेजबहादुर मिश्र ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी