छात्रों ने विद्यालय गेट में ताला बंद कर जाम किया मार्ग

कुशीनगर के कसया में स्थित धर्मोदय विद्या विहार के सामने 12वीं की परीक्षा में कम अंक मिलने पर विद्यालय के सामने छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Aug 2021 01:14 AM (IST) Updated:Tue, 17 Aug 2021 01:14 AM (IST)
छात्रों ने विद्यालय गेट में ताला बंद कर जाम किया मार्ग
छात्रों ने विद्यालय गेट में ताला बंद कर जाम किया मार्ग

कुशीनगर : कसया नगर के सपहां मार्ग स्थित धर्मोदय विद्या विहार के सामने दसवीं व 12 वीं कक्षा के छात्रों ने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर कम अंक देने का आरोप लगाते हुए सोमवार को विद्यालय गेट में ताला बंद कर मार्ग जाम कर दिया।

तहसीलदार मंधाता सिंह के समझाने-बुझाने एवं बोर्ड में जाकर विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा त्रुटि सुधार किए जाने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया गया। लगभग दो घंटे तक छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया। सुबह छात्रों का समूह सपा नेता एके बादल के नेतृत्व में विद्यालय पर पहुंचे और विद्यालय प्रशासन से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करने लगे। तहसीलदार ने छात्रों के सामने प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू को बुलाया। छात्रों का आरोप था कि नंबर अच्छा देने का आश्वासन देकर प्रति छात्र 15 सौ रुपया सुविधा शुल्क लिया गया है। अधिकतम 65 प्रतिशत अंक ही मिला है, जबकि अन्य विद्यालयों की मेरिट काफी ऊंची गई है। विद्यालय प्रशासन ने इस बात से इन्कार किया। प्रधानाचार्य का कहना था कि प्रायोगिक परीक्षा की फीस ली गई है। सोनू मद्धेशिया, राहुल, सैफ अहमद, प्रियेश यादव, एजाज अहमद, ताहिर अली, निखिल सिंह, अभिषेक राय आदि छात्र उपस्थित रहे।

शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर नेहरू इंटर कालेज के शिक्षकों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया। कालेज बंद होने पर बैठक कर सरकार के दो पाली में विद्यालय संचालित करने के फैसले के विरोध में नारेबाजी की।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शंभूनाथ गुप्ता ने की, संचालन इकाई मंत्री विनोद कुमार ने किया। जिलामंत्री अनिल कुमार दूबे ने कहा कि शिक्षक बंधुआ मजदूर नहीं है। सरकार को इसे समझना होगा। साढ़े आठ घंटे विद्यालय चलाने का सरकार का आदेश अव्यवहारिक है। साथ ही पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की समस्या, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, विद्यालय समय में परिवर्तन सहित 16 सूत्रीय मांगों को लेकर 25 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देंगे। इंद्रेश कुमार, लक्ष्मी प्रसाद भारती, जिला संयुक्त मंत्री गजेंद्र प्रताप सिंह, अरविद तिवारी, मनोज शाही, प्रमोद कुमार रजक, अयोध्या गुप्ता, आरपी सिंह, दिलीप सिंह, हरिशंकर राम, ओमप्रकाश, बलराम तिवारी, गिरिजेश पांडेय आदि शिक्षक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी