तेज हवा व बारिश से धान व केले की फसल को नुकसान

दो दिनों से हो रही लगातार बारिश व तेज हवाओं से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पक कर तैयार धान गन्ने व केले की फसल खेतों में ढह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:39 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:11 AM (IST)
तेज हवा व बारिश से धान व केले की फसल को नुकसान
तेज हवा व बारिश से धान व केले की फसल को नुकसान

कुशीनगर:

विशुनपुरा ब्लॉक खजुरिया, पुरंदर छपरा, ढोरही, धर्मपुर, नरचोचवा, सरपतही, पटेरा, मिठहां माफी, बरवा पुर्दिल, पिपरा, लीलाधर छपरा, बभनौली, दुबौली, अकबरपुर के किसान उमाशंकर मिश्र, श्रीकांत सिंह, पारसनाथ शर्मा, चंचल राय, मारकंडेय गुप्ता, शैलेश तिवारी का कहना है कि असमय हुई भारी बारिश से पूंजी ही डूब गई। यही हाल पूरे जिले में है।

पकड़ियार बाजार के रामप्रकाश मिश्र, कठिनहिया के रमेश गोविद राव कहते हैं कि भारी बारिश ने चितित कर दिया है। छितौनी के प्रगतिशील किसान श्रीकृष्ण यादव और विवेक कुमार गुप्त ने कहा कि केले की फसल भी काफी अच्छी थी लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

chat bot
आपका साथी