कुशीनगर के गांव पगरा पड़री में स्वास्थ्य टीम पर हमला

सोमवार को इस गांव की 40 वर्षीय महिला और उसके 18 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे। ग्रामीणों द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच मांग की। डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन विनोद शर्मा स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विजय चौहान नमूना लेने गांव पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:05 AM (IST)
कुशीनगर के गांव पगरा पड़री में स्वास्थ्य टीम पर हमला
कुशीनगर के गांव पगरा पड़री में स्वास्थ्य टीम पर हमला

कुशीनगर : मां-बेटा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पटहेरवा थाना के गांव पगरा पड़री में ग्रामीणों का नमूना लेने पहुंची स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पर गांव के ही कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इसमें लैब टेक्नीशियन गंभीर रूप से घायल हो गए। विभागीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। टीम के अन्य सदस्यों ने भागकर किसी तरह खुद को बचाया। इस मामले में दस नामजद सहित 50 लोगों पर केस दर्ज हुआ है। पांच आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया है, अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

सोमवार को इस गांव की 40 वर्षीय महिला और उसके 18 वर्षीय पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले थे। ग्रामीणों द्वारा संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच मांग की। डॉ. विपिन कुमार के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन विनोद शर्मा, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक विजय चौहान नमूना लेने गांव पहुंचे। टीम के पहुंचते ही संक्रमितों के घर के समीप एकत्र दो दर्जन से अधिक लोग ईंट-पत्थर चलाने लगे। लैब तकनीशियन 40 वर्षीय विनोद शर्मा घायल हो गए। एसएचओ मृत्युंजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों की तहरीर पर उमेश भारती, जुगुल प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, शंभू प्रसाद, राजन भारती, राजेश प्रसाद, उपेंद्र, ओमप्रकाश, सुनील व धर्मेंद्र सहित 10 नामजद तथा 40 अज्ञात के खिलाफ गैंगस्टर सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। उमेश भारती, जुगुल प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, शंभू व राजन भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपितों पर रासुका भी लगेगी।

chat bot
आपका साथी