आक्सीजन प्लांट के कार्य में लाएं तेजी : साबिरा खातून

कुशीनगर के सपहा सीएचसी में दिल्ली की संस्था प्लांट लगाने का कार्य कर रही है इस प्लांट से दो माह में आक्सीजन का उत्पादन होने लगेगा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 11:45 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 11:45 PM (IST)
आक्सीजन प्लांट के कार्य में लाएं तेजी : साबिरा खातून
आक्सीजन प्लांट के कार्य में लाएं तेजी : साबिरा खातून

कुशीनगर: सीएचसी सपहां में नगरपालिका कुशीनगर द्वारा लगाए जा रहे आक्सीजन प्लांट का शनिवार को नगरपालिका अध्यक्ष साबिरा खातून ने निरीक्षण किया। कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने व समय पूर्व कार्य पूरा करने का निर्देश दिया।

नगरपालिका ने दिल्ली की गेस्टिक इंजीनियरिग कंपनी को आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य सौंपा है। इस कार्य पर राज्य वित्त से एक करोड़ खर्च किया जा रहा है। फाउंडेशन की ढलाई शुरू हो गई है। नपा अध्यक्ष ने फाउंडेशन का कार्य जल्द पूरा कर मशीन लगाने को कहा। चेयरमैन ने बताया कि दो माह में प्लांट से आक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। आक्सीजन प्लांट के साथ नगरपालिका यहां 50 केवीए जनरेटर, एनलाइजर व डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड मशीन भी लगा रही है। 20 सेमीफाउलर बेड व 10 स्ट्रेचर की भी खरीद की जा रही है। कैफुल अली, आशिक अली, संतोष जायसवाल, ठेकेदार महेंद्र गुप्त आदि मौजूद रहे।

यूपी एग्रो के चेयरमैन ने पीएचसी तरयासुजान को लिया गोद

भाजपा सरकार का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाना है। तरयासुजान दियारा का पिछड़ा इलाका है। यहां गरीब मजलूम लोग इलाज कराने आते है ऐसे में जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही मेरा दायित्व है।

यह बातें यूपी एग्रो के चेयरमैन जगदीश मिश्र उर्फ बाल्टी बाबा ने कहीं। वे तरयासुजान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व पीएचसी तरयासुजान के वार्डों का निरीक्षण किया। चिकित्सा प्रभारी डा. अमित राय, डा. ओएन मिश्र, डा. पिकी जायसवाल, रामाशीष उपाध्याय, प्रधान कृष्ण कुमार राय, केशव पांडेय, निलय सिंह, सुमन तिवारी, कृष्णा ठाकुर, मिथिलेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी