सैनिक पुत्र आदित्य बने लेफ्टिनेंट

सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद सीडीएस की तैयारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 11:18 PM (IST) Updated:Thu, 12 Mar 2020 06:11 AM (IST)
सैनिक पुत्र आदित्य बने लेफ्टिनेंट
सैनिक पुत्र आदित्य बने लेफ्टिनेंट

कुशीनगर: बरवा महदेवा निवासी व आसाम राइफल्स में नायब सूबेदार ठाकुर तिवारी के बड़े पुत्र आदित्य कुमार तिवारी का चयन कंबाइंड डिफेंस सर्विस 2019 में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ। ऑफिसर ट्रेनिग एकेडमी चेन्नई में उन्होंने 13 माह की ट्रेनिग ली। बेहतर प्रदर्शन करने पर बेस्ट ऑफिसर कैडेट का पुरस्कार मिला। आदित्य शुरू से ही मेधावी रहे। कक्षा आठ तक की पढ़ाई अपने मामा शिक्षक कृष्ण मुरारी पांडेय के घर रहकर सेंट जोसेफ स्कूल फाजिलनगर से की। नौ से 12 वीं तक होली क्रॉस सैनिक स्कूल अगरतला से और बीएससी बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर से की। सभी परीक्षाएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने के बाद सीडीएस की तैयारी की। तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में 88 वां स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया। आठ मार्च को चेन्नई में परेड आउट पास में मां सुनैना देवी और पिता सूबेदार ठाकुर व मामा एसपीजी कमांडो आरजी पांडेय ने स्टार लगाकर लेफ्टिनेंट के रूप में आर्मी पोस्ट की औपचारिकता पूरी की। प्रधान प्रेम कुशवाहा, जिला पंचायत सदस्य फूलबदन कुशवाहा, लालबाबू पांडेय, बबलू पांडेय, लल्लन दूबे, मदन शर्मा ने प्रसन्नता जताई है।

chat bot
आपका साथी