बच्चों के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 11 घायल

पूर्व प्रधान तुलसी प्रसाद व नूरुल होदा के घर के बच्चों के बीच बुधवार को विवाद हो गया था। गांव के चौराहे पर दोनों पक्ष मारपीट कर लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 12:05 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 12:05 PM (IST)
बच्चों के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 11 घायल
बच्चों के विवाद में मारपीट, एक महिला सहित 11 घायल

कुशीनगर: रामकोला थाना क्षेत्र के सिगहा गांव के छितवनिया टोला में एक दिन पूर्व हुए बच्चों के विवाद को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें एक महिला सहित 11 लोग घायल हो गए।

पूर्व प्रधान तुलसी प्रसाद व नूरुल होदा के घर के बच्चों के बीच बुधवार को विवाद हो गया था। गांव के चौराहे पर दोनों पक्ष मारपीट कर लिए। इसकी जानकारी जब इनके घर पर हुई तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और ईट पत्थर चलाने लगे। इसमें तूफानी (70), जोखनी (65), बिट्टू (25), शिवेंद्र (18), राजू (35), उमेश (30), नितिश (16) व दूसरे पक्ष के अलीहसन (65), ऐतुल्लाह (23), कमरुल (22), रेयाजमुहम्मद (30) घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा तथा दूसरे पक्ष को पुलिस जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला भिजवाई, जहां इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी