चौकीदार गांवों के सुरक्षा प्रहरी, निभाएं जिम्मेदारी

कुशीनगर के पडरौना कोतवाली में हुई बैठक में चौकीदारों को मजबूत कानून व्यवस्था में की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए उनसे गांवों की गतिविधियों पर नजर रखने तथा समय से जानकारी देने की बात कही गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 12:37 AM (IST)
चौकीदार गांवों के सुरक्षा प्रहरी, निभाएं जिम्मेदारी
चौकीदार गांवों के सुरक्षा प्रहरी, निभाएं जिम्मेदारी

कुशीनगर:चौकीदार गांवों के सुरक्षा प्रहरी होते हैं। गांवों की सुरक्षा में इनकी अहम भूमिका होती है। पंचायत चुनाव शुरू होने वाला है, ऐसे में इनकी उपयोगिता और भी महत्वपूर्ण है। गांवों में होने वाली घटना या आपराधिक गतिविधियों की जानकारी तत्काल थाने को दें।

यह बातें शनिवार को जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने कहीं। वह पडरौना कोतवाली में आयोजित चौकीदारों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि गांवों में जहां पर भी कच्ची शराब बन या बिक रही हो इसकी सूचना थाने के साथ आबकारी विभाग को भी दें। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह ने कहा कि चौकीदार पुलिस के अंग हैं। कोतवाली के सभी पदाधिकारी का मोबाइल नंबर अपने पास रखें। गांव की हर गतिविधियों की जानकारी रखें और इसकी सूचना समय से थाने को दें। बैठक में एसएसआइ अमित राय, दारोगा आलोक यादव, रामलाल प्रसाद, विष्णु कुमार, नीरज प्रसाद, नथुनी प्रसाद, विनोद शंकर, रामायण प्रसाद सहित सभी चौकीदार मौजूद रहे।

जटहां बाजार थाना परिसर में पंचायत चुनाव व होली को लेकर चौकीदारों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नंदा प्रसाद ने कहा कहीं भी कोई विवाद होता है तो तत्काल हमें सूचना दें। एसआइ नंदलाल यादव, राजकुमार वर्मा व अनिल गहलोत आदि मौजूद रहे।

घायल विक्षिप्त महिला की मौत

तरयासुजान थाना क्षेत्र के सलेमगढ़ एनएच चौराहा पार करते समय ट्रक की ठोकर से घायल विक्षिप्त महिला की मौत हो गयी। घायल होने के बाद बहादुरपुर चौकी पुलिस ने अस्पताल भिजवाया था, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी।

मधुमक्खियों के हमले से व्यक्ति घायल

कसया थाना क्षेत्र के गोबरहीं में शनिवार सुबह मधुमक्खियों के हमले से मुर्तजा घायल हो गए। स्वजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मुर्तुजा सुबह आठ बजे दरवाजे पर बैठे थे, इसी बीच झुंड में आईं मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह अचेत होकर गिर पड़े।

chat bot
आपका साथी