एसडीएम ने की धान खरीद की समीक्षा, चेताया

तमकुहीराज तहसील सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ खरीदारी की समीक्षा की। लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने प्रभारियों को चेताया की हरहाल में तय समय तक खरीदारी का लक्ष्य हासिल करना है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 10:43 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 10:43 PM (IST)
एसडीएम ने की धान खरीद की समीक्षा, चेताया
एसडीएम ने की धान खरीद की समीक्षा, चेताया

कुशीनगर : तमकुहीराज तहसील सभागार में एसडीएम प्रमोद कुमार ने धान क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ खरीदारी की समीक्षा की। लापरवाही उजागर होने पर उन्होंने प्रभारियों को चेताया की हरहाल में तय समय तक खरीदारी का लक्ष्य हासिल करना है। हालांकि केंद्र प्रभारियों ने भी खरीदारी में आ रही दिक्कतों के बारे में विस्तार से बताया। समीक्षा बैठक में क्रय केंद्र प्रभारियों ने एसडीएम को बताया कि धान क्रय की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन मिलरों ने अभी तक अनुबंध नहीं किया है। एक बोरा छह बार खरीद के लिए प्रयोग किए जाने का नियम है लेकिन दो-तीन महीनों की खरीदारी के दौरान मिलर से बोरे को छह बार वापस प्राप्त करके नियमानुसार प्रयोग कर पाना भी एक चुनौती है। मिलर को धान को अस्वीकृत करने का अधिकार है, ऐसे में अगर धान को मिलर अस्वीकृत कर देता है तो फिर क्रय केंद्र प्रभारियों के लिए दिक्कत हो सकती है। इसके भय से भी धान की खरीदारी प्रभावित हो रही है। मिलर को स्वयं धान की उठान केंद्रों से करने की व्यवस्था दी गई है, लेकिन उनके द्वारा उठान नहीं किए जाने की दशा में भंडारण की भी समस्या होगी। एसडीएम ने सभी केंद्र प्रभारियों को समस्या समाधान के साथ ही हरहाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी