छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक

पडरौना सत्र 2020-21 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति के तहत कक्षा नौ-10 कक्षाओं से संबंधित छात्र-छात्रा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:35 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:03 AM (IST)
छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक
छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि एक दिसंबर तक

पडरौना : सत्र 2020-21 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति के तहत कक्षा नौ-10 कक्षाओं से संबंधित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 24 जुलाई से बढ़ाकर पहली दिसंबर तक कर दी गई है। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी रश्मि मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि यदि कोई त्रुटि है तो संस्था आवेदन आनलाइन वापस कर सकेगी। इसे सही कर पांच दिनों में अग्रसारित करना अनिवार्य होगा। यह सुविधा केवल 20 नवंबर तक ही उपलब्ध रहेगी।

आश्रम पद्धति विद्यालयों में नामांकन परीक्षा एक नवंबर को

पडरौना: समाज कल्याण विभाग से संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय लक्ष्मीपुर में कक्षा छह, सात व आठ में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पहली नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 तक होगी। बालक वर्ग की परीक्षा बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर एवं बालिका वर्ग की परीक्षा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सिरसिया हेतिमपुर में होगी।

chat bot
आपका साथी