संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी

कुशीनगर के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा व संगिनी की धरना जारी है इस दौरान मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर तब तक आंदोलन करने की चेतावनी दी गई जब तक मांगें मान नहीं ली जाती हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 11:23 PM (IST)
संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी
संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी

कुशीनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फाजिलनगर में सोमवार को भी संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। संगिनी संघ की ब्लाक अध्यक्ष नीलम तिवारी ने कहा कि संगिनी व आशा कार्यकर्ताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा देने व मानदेय बढ़ाने की घोषणा शासन स्तर से जब तक नहीं की जाएगी तब तक धरना चलता रहेगा।

कहा कि हमलोग पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य कर रही हैं तो हमारी जायज मांगें सरकार क्यों नहीं मानती। उर्मिला देवी ने कहा कि कोविडकाल में अपनी जान की परवाह किए बिना हमलोगों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। आशा संघ की अध्यक्ष शकीला खातून, नीलम पांडेय, सुमन सिंह, मीना देवी आदि ने भी संबोधित किया। आरती देवी, सविता देवी, मुन्नी देवी, तारा सिंह, शोभा देवी, संगीता पांडेय, उर्मिला सिंह, अनिता देवी, निर्मला सिंह, सीमा सिंह, जयमती देवी, सुनीता तिवारी, सुमन, शिल्पी, रीमा देवी आदि उपस्थित रहीं।

नियमित करने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं का धरना-प्रदर्शन चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए सीएचसी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेताया कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, उनका धरना-प्रदर्शन चलता रहेगा।

ब्लाक अध्यक्ष पडरौना श्रीजावती मिश्रा के नेतृत्व में एकत्रित 450 आशा कार्यकर्ता तथा 15 आशा संगिनियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एनएचएम के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि प्रदेश सरकार आशा के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। सुनीता पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ता धैर्य के साथ मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखें। ब्लाक अध्यक्ष मिश्रा ने कहा कि आशा कार्यकर्ता व संगिनी को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने के साथ इन्हें 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए। इसके अलावा 50 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा तथा कोविड काल के दौरान किए गए, कार्यों का तत्काल भुगतान किया जाए। कार्य दिवस 20 से बढ़ाकर 30 दिन किया जाए। मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान प्रसव, संचारी रोग आदि से जुड़े कार्य बाधित नहीं होंगे। कार्यकर्ताओं ने मांगों से जुड़ा ज्ञापन सीएचसी प्रभारी डा.सतीश चंद को सौंपा। इसमें नीलम त्रिपाठी, गीता पांडेय, निर्मला चौबे, मंदोदरी पांडेय, चंदा मिश्रा, सरिता कुशवाहा, पुनीता ओझा, कांति शर्मा, अनुपमा पांडेय, उषा, चंद्रावती, कल्याणी, सुशीला आदि उपस्थित रहीं।

आशा कार्यकर्ताओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहीं आशा कार्यकर्ताओं ने ब्लाक अध्यक्ष सरोज गिरी के नेतृत्व में सोमवार को सांसद विजय कुमार दूबे को ज्ञापन सौंपा। सांसद ने आश्वासन दिया कि आप सभी के मांगपत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा।

भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष शशि कला पाठक, सांसद के मीडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, प्रद्युम्न तिवारी, संदीप श्रीवास्तव, कोमल जायसवाल, व्यास गिरी, पुंडरीक मिश्रा, पिटू मिश्रा, प्रधान रामप्यारे कुशवाहा, आशा कार्यकर्ता संघ की ब्लाक मंत्री प्रतिभा तिवारी, संगीत शर्मा, उर्मिला देवी, इंद्रावती सिंह, सुनीता जायसवाल, शोभा यादव, जानकी देवी, सुमन यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी