आषाढ़ी पूर्णिमा पर भिक्षुओं को दिया संघ दान

कुशीनगर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बौद्ध भिक्षुओं का दान दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 01:11 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 01:11 AM (IST)
आषाढ़ी पूर्णिमा पर भिक्षुओं को दिया संघ दान
आषाढ़ी पूर्णिमा पर भिक्षुओं को दिया संघ दान

कुशीनगर: आषाढ़ी पूर्णिमा पर शनिवार को म्यांमार बुद्ध मंदिर परिसर में उपासकों व उपसिकाओं ने बौद्ध भिक्षुओं को श्रद्धापूर्वक संघ दान देकर आशीष प्राप्त किया। आज से प्रारंभ होने वाले वर्षावास के पूर्व संघ दान देने की परंपरा भगवान बुद्ध के समय से चली आ रही है। दान पारमिता का बौद्ध धर्म में विशेष महत्व है।

इस मौके पर भिक्षु नंदका ने कहा कि आषाढ़ी पूर्णिमा के दिन सिद्धार्थ अपनी मां के गर्भ में आए थे। आज के ही दिन उन्होंने गृह त्याग किया था, आज ही सारनाथ में धर्म चक्र प्रवर्तन किया था और आज से ही बौद्ध भिक्षुओं का तीन माह का वर्षावास प्रारंभ होता है। संघ दान प्राप्त कर लेने के बाद भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना कर उपासक/उपसिकाओं को आशीष देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की। भंते समिथा, भंते अशोक, भंते शीलवंशा, भिक्षुणी धम्मनैना, निकिता बोरा, सुनील पांडेय, टीके राय, मोरिन राय, रामनगीना, विवेक, पन्नालाल, सुबोध कुमार, नवनीत यादव, नीतेश यादव आदि उपस्थित रहे।

विशेषाधिकार समिति के चेयरमैन ने बौद्ध गुरुओं को किया सम्मानित

कुशीनगर: शनिवार को गुरु पूर्णिमा (धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस) के अवसर पर विधान परिषद के विशेषाधिकार समिति के चेयरमैन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक और विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष सहित अन्य भिक्षुओं को चीवर प्रदान कर सम्मानित किया। पाठक ने कहा कि समाज में गुरु का स्थान सर्वोच्च है। गुरुओं ने सदैव देश और समाज को दिशा देने का कार्य किया है। भाजपा सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। प्रारंभ से ही बौद्ध भिक्षु हमारे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर सक्रिय सहयोग करते हैं।

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के पूर्व अध्यक्ष डा. भिक्षु नंद रतन ने पूजन-वंदन कराया। भिक्षु अस्सजी, भंते महेंद्र, भंते समिथा, भंते विमलकीर्ति, भंते अशोक, भंते आनंद, डा. मनमोहन, डा. निगम मौर्य, प्रियंका यादव, रामकृपाल कुशवाहा, संजय शुक्ल, राधेश्याम पांडेय, सुनील पांडेय, धनजंय तिवारी, प्रियेश पाठक, रामनगीना, ब्रह्मदेव, हरेकृष्ण, ब्रजेश कुशवाहा, नथुनी कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी