बालू खनन रोकने पर माफिया व ग्रामीणों में बवाल

रामकोला थानाक्षेत्र के गांव परवरपार में छोटी गंडक से बालू खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों व बालू माफियाओं के बीच गुरुवार को बवाल हुआ। ग्राम प्रधान राणा प्रताप राव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने खनन कर रहे रवि प्रताप व विरेंद्र नाम के मजदूरों को बालू लदी नाव के साथ पकड़ लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 11:37 PM (IST)
बालू खनन रोकने पर माफिया व ग्रामीणों में बवाल
बालू खनन रोकने पर माफिया व ग्रामीणों में बवाल

कुशीनगर : रामकोला थानाक्षेत्र के गांव परवरपार में छोटी गंडक से बालू खनन का विरोध करने पर ग्रामीणों व बालू माफियाओं के बीच गुरुवार को बवाल हुआ। ग्राम प्रधान राणा प्रताप राव के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों ने खनन कर रहे रवि प्रताप व विरेंद्र नाम के मजदूरों को बालू लदी नाव के साथ पकड़ लिया। नाव छुड़ाने के लिए माफिया भी तन गए। दोनों तरफ से लाठी, डंडा चला। माहौल काफी देर तक तनाव पूर्ण बना रहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार पांडेय के निर्देश पर पुलिस पहुंची तो माफिया फरार हो गए। ग्रामीणों में अभय राव, सुनील कुमार, राजेश सिह,सन्नी राव, मनोज बारी, मंजूर खां आदि उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया कि दोनों मजदूरों का धारा 151 में चालान कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी