स्वर्ण व्यवसायी से नकदी व आभूषण की लूट

कुशीनगर के तरयासुजान थाने के मंझरिया गांव के समीप हाईवे पर बाइक से जा रहे कारोबारी को बाइक से आए तीन बदमाशों ने धक्का देकर गिरा दिया तथा पिस्टल लगाकर नकदी व जेवर लूट लिए पुलिस मामले को लूट नहीं मान रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 12:02 AM (IST)
स्वर्ण व्यवसायी से नकदी व आभूषण की लूट
स्वर्ण व्यवसायी से नकदी व आभूषण की लूट

कुशीनगर: गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे तरयासुजान थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव के समीप एनएच 28 पर बाइक से घर जा रहे स्वर्ण व्यवसायी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने धक्का मारकर गिरा दिया। सड़क पर गिरे स्वर्ण व्यवसायी को असलहा दिखा। बाइक व डिक्की में रखे अस्सी हजार रुपये, दो सौ ग्राम चांदी के आभूषण लेकर बिहार की ओर फरार हो गए। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

सेवरही उपनगर के वार्ड नंबर सात स्वर्ण नगर निवासी राजेश वर्मा सलेमगढ़ स्थित अपनी दुकान बंदकर घर वापस जा रहे थे कि उक्त स्थान पर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। व्यवसायी को सड़क पर गिरा देख जुटे लोगों ने उठाया। चौकी इंचार्ज राजकुमार बरवार घटनास्थल पहुंच जानकारी ली। प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव चौधरी ने बताया कि बदमाशों द्वारा सिर्फ बाइक व चाबी ले जाने की जानकारी मिली है। पीड़ित व्यवसायी से बातचीत की जा रही है।

हाईवे पर खड़े ट्रक से सामान चोरी

तुर्कपट्टी थाना के मधुरिया चौहानपट्टी हाईवे पर स्थित पेट्रोल पंप पर खड़े मालवाहक ट्रक से बुधवार की रात चोर सामान चुरा ले गए। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

पंजाब निवासी चालक लखबीर सिंह तिनसुखिया आसाम से शैंपू, साबुन, क्रीम आदि कास्मेटिक का सामान लोड कर मुंबई जा रहे थे। रात में डेढ़ बजे के करीब अचानक नींद आने पर ट्रक पेट्रोल पंप पर खड़ा कर खलासी संग केबिन के अंदर सो गए। इसी बीच चोर ट्रक के ऊपर का तिरपाल काट कर चोर सामान चुरा ले गए। नींद खुलने पर चालक को जानकारी हुई। चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी