बलिदानी के गांव से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा शुरू

कुशीनगर के तमकुही ब्लाक के बरवाराजापकड के बंगरापुल चौराहा से गोरखपुर तक चलने वाली बस प्रतिदिन सुबह सात बजे रवाना होगी बस चलने से यहां के लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 11:59 PM (IST)
बलिदानी के गांव से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा शुरू
बलिदानी के गांव से लखनऊ तक रोडवेज बस सेवा शुरू

कुशीनगर : तमकुही विकास खंड के बरवा राजापाकड़ गांव के बंगरापुल चौराहा से गोरखपुर तक चलने वाली सरकारी बस सेवा का विस्तार शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। अब बस दुमही गांव के बलिदानी चंद्रभान चौरसिया के समाधिस्थल से प्रतिदिन लखनऊ के लिए चलेगी।

परिवहन निगम गोरखपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एके मिश्र, पडरौना के क्षेत्रीय प्रबंधक बिदु कुमार व ग्रामीणों की मौजूदगी में बलिदानी के पिता राजबलम चौरसिया ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। चालक राजेश कुमार व परिचालक राजकुमार ने बताया कि प्रतिदिन सुबह सात बजे बस दुमही में बलिदानी के समाधिस्थल से मठिया भोकरिया, धर्मपुर नहर चौराहा, बंगरापुल, बहुरिया टोला बाजार, उजारनाथ, करमैनी, पटहेरिया, फाजिलनगर, कसया, गोरखपुर होते हुए लखनऊ तक जाएगी। एक बस प्रतिदिन लखनऊ से इस मार्ग से वापस भी आएगी। इससे यहां के लोगों को सुविधा हो जाएगी। अब लोग लखनऊ तक की यात्रा आसानी से कर सकेंगे। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि रामचंद्र राय, सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल, जितेंद्र गुप्ता, अनवर अंसारी, इंद्रजीत राय, राधेश्याम पासवान, संतोष तिवारी, अमर तिवारी, दुर्गेश खरवार, विनोद शर्मा, सुदर्शन आर्य, धुरखेली कन्नौजिया, ललित सिंह, अमर हिदुस्तानी, उमेश आर्य, सूरज मुसहर, सुरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

बरवा राजापाकड़ में हुआ चालक-परिचालक का सम्मान

लखनऊ तक बस चलाने की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा होने पर पूर्व जिपंस व भाजपा पटहेरवा मंडल के अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय पासवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बस के चालक राजेश कुमार व परिचालक राजकुमार को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया व मिठाई खिलाई। पूर्व मंडल अध्यक्ष केदार राय, राणा प्रताप सिंह, लल्लन वर्मा, रमाकांत गोंड, विजय जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी