मंदिर में रिसीवर नियुक्त, एसडीएम ने लिया जायजा

एसडीएम अरविद कुमार ने समिति के सदस्यों के साथ शुक्रवार को मंदिर परिसर का जायजा लिया। मंदिर परिसर स्थित पोखरों की सफाई और ब्लॉक की ओर से बनवाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि चिह्नित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:10 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:10 PM (IST)
मंदिर में रिसीवर नियुक्त, एसडीएम ने लिया जायजा
मंदिर में रिसीवर नियुक्त, एसडीएम ने लिया जायजा

क्रासर-

प्रशासन ने गठित की चार सदस्यीय संचालन समिति

मंदिर के पोखरों की होगी सफाई, बनेंगे दो शौचालय

फोटो 13 पीएडी- 22

जासं, रामकोला, कुशीनगर: उपनगर के समीप स्थित प्राचीन धर्मसमधा मंदिर के प्रबंधन को लेकर उपजे विवाद का निराकरण करते हुए प्रशासन ने रिसीवर नियुक्त कर दिया है। साथ ही देखरेख के लिए चार सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी गई है।

एसडीएम अरविद कुमार ने समिति के सदस्यों के साथ शुक्रवार को मंदिर परिसर का जायजा लिया। मंदिर परिसर स्थित पोखरों की सफाई और ब्लॉक की ओर से बनवाए जाने वाले सामुदायिक शौचालय के लिए भूमि चिह्नित किया।

एसडीएम ने बताया कि मंदिर परिसर व अगल-बगल की भूमि को जब्त करते हुए कप्तानगंज तहसील के नायब तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया गया है। मंदिर की देखरेख के लिए गठित कमेटी में एसओ केपी सिंह (पदेन), पूर्व चेयरमैन अजय गोविद राव, पूर्व प्रधान राहुल गोविद राव व आशुतोष गोविद राव को सदस्य बनाया गया है। पुजारी लालमन बाबा देवी मंदिर और त्रियुगी तिवारी सती मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे। कमेटी की ओर से इन्हें मानदेय दिया जाएगा। दानपात्र प्रशासन के कब्जे में रहेगा। एसडीएम ने कहा कि पूर्व में जब्त किए गए दानपात्र में जमा पैसों से मंदिर के पोखरों की सफाई कराने की योजना है। ब्लॉक की ओर से यहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग सामुदायिक शौचालय बनेगा।

chat bot
आपका साथी