नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 11:50 PM (IST)
नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन
नौ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन

कुशीनगर: राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पहुंच प्रदर्शन किया। बाद में सीएम को संबोधित नौ सूत्रीय मांग पत्र अपर एसडीएम को सौंप कार्रवाई की मांग की। विधायक रामानंद बौद्ध की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सरकार को एक सुझाव पत्र भेजा जा रहा है। इस पत्र में सरकार से मांग की गई है कि पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति का गठन, 27 प्रतिशत आरक्षण, एससी व एसटी में वर्गीकरण, प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी, प्राथमिक से लेकर स्नातकोत्तर तक मुफ्त शिक्षा, यूपी को चार राज्यों में विभाजन, सुहेलदेव समेत सभी महापुरुषों की प्रतिमा का स्थापना प्रमुख है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलिराम राजभर, जिलाध्यक्ष संजय राजभर, मास्टर राधेश्याम ¨सह, बलराम कन्नौजिया, ओंकार राजभर, राजीव राजभर, देव राजभर, संतोष राजभर, ध्रुपदेव, संतोष, हरेंद्र, उमेश, बालेश्वर, हदीश मियां, मुन्ना, पूर्णवासी निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी