अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान के गांव पचरूखिया स्थित मंदिर के सामने खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण करने व

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 10:49 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 10:49 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन
अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

कुशीनगर : जिले के कुबेरस्थान के गांव पचरूखिया स्थित मंदिर के सामने खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों के एक समूह ने कलेक्ट्रेट परिसर में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

डीएम को सौंपे गए पत्रक में आरोप लगाया कि मंदिर के सामने की भूमि पर एक व्यक्ति जबरिया कब्जा कर रहा है। झोपड़ी व पशुओं को खिलाने के लिए नाद रखते हुए गंदा पानी बहाया जा रहा है। इससे मंदिर परिसर में गंदगी फैली हुई है, तो जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जा रहा है। प्रधान ने भी लिखित शिकायत की थी, बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसडीएम से शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटवाया गया। चेताया कि अगर तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल समाधान नहीं किया गया, तो ग्रामीण सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर सबलु गुप्ता, छोटू भारती, नितेश गुप्ता, अजय गुप्ता, सिकंदर गोंड, गणेश कुमार, उपेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, जय प्रकाश गुप्ता, महेश गुप्ता, जितेंद्र प्रसाद, संजय कुमार, जय प्रकाश, ओम प्रकाश, संतोष, दीनदयाल आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी