बच्चों के समग्र विकास के लिए उचित देखभाल जरूरी

कुशीनगर के सुकरौली कस्बा में आयोजित कार्यशाला में बचों की शिक्षा के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई तीन से आठ वर्ष तक के बचों को पढ़ाने का तरीका बताया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 12:18 AM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 12:18 AM (IST)
बच्चों के समग्र विकास के लिए उचित देखभाल जरूरी
बच्चों के समग्र विकास के लिए उचित देखभाल जरूरी

कुशीनगर : सुकरौली कस्बा स्थित बीआरसी परिसर में सोमवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ, जहां तीन से आठ वर्षीय बच्चों के उचित पोषण तथा स्वास्थ्य की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में बीईओ उदयशंकर राय ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों के शारीरिक तथा भौतिक विकास के साथ साथ संवेगात्मक व नैतिक विकास का विकास करना है। कार्यशाला में एआरपी मानवेंद्र तिवारी, मनोरमा त्रिपाठी, अंजनी नंदन द्विवेदी, नोडल शिक्षक ऋचा सिंह, सीमा दूबे आदि ने भी अपने विचार रखे। शिक्षकों को आवश्यक जानकारी दी।

एआरपी, नोडल शिक्षक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। बाल वाटिका के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन से हुआ। नरेंद्र पांडेय, विशिष्ट बीटीसी एसोसिएशन के जिलामंत्री हरीश मिश्र, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक मंत्री मनोज मिश्र, विपिन बिहारी सिंह, सतीश यादव, रितेश श्रीवास्तव, श्यामसुंदर तिवारी, अवनीश शुक्ल, प्रशांत, सिद्धार्थ सिंह, सुनील आदि मौजूद रहे।

नदारद रहे सीडीपीओ

बाल विकास परियोजना अधिकारी अब्दुल कय्यूम आयोजन के दौरान गैरहाजिर रहे। कार्यशाला बेसिक शिक्षा विभाग तथा बाल विकास विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई थी।

मतदाता जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

सोमवार को तमकुही ब्लाक मुख्यालय से एडीओ पंचायत शिवशंकर पांडेय के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।

बीडीओ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खंड प्रेरक बाबूलाल प्रसाद व सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रुदल अली की अध्यक्षता में नगर पंचायत व ग्रापं तमकुही के गली-गली में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 का मतदाता जागरूकता अभियान के तहत भ्रमण किया गया। रैली में समस्त ब्लाक कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी