सीएमओ से प्रमुख सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

पॉजिटिव मरीजों को उचित व्यवस्था न देने के मामले में प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएमओ को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:29 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:29 PM (IST)
सीएमओ से प्रमुख सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण
सीएमओ से प्रमुख सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण

संत कबीरनगर: कोरोना महामारी के दौर में पॉजिटिव मरीजों को उचित व्यवस्था न देने के मामले में प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएमओ को पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। इससे स्वास्थ्य महकमें के अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मच गई है।

जांच रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद में बने कोरोना एल वन वार्ड में भर्ती किया जाता है। इसमें भर्ती कुछ पॉजिटिव मरीजों ने बेड का चादर न बदलने, समय से भोजन न देने, शौचालय की दशा ठीक न होने सहित अन्य शिकायत की थी। इस पर प्रमुख सचिव ने पत्र जारी कर व्यवस्था में सुधार लाने व एक दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा हैं। सीएमओ डा. हरगोविद सिंह ने कहा कि उन्हें अभी प्रमुख सचिव का पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। पत्र मिलने पर उचित पहल की जाएगी।

----------------

chat bot
आपका साथी