मिठाइयां बांटकर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

भाजपा प्रवासी श्रमिक संपर्क प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मारकंडेय शाही की देखरेख में रवींद्रनगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पीएम के चित्र पर टीका लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 11:49 PM (IST)
मिठाइयां बांटकर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
मिठाइयां बांटकर मनाया पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह केक काटा और मिठाइयां बांटी। जिला अस्पताल में जिला पंचायत अध्यक्ष सावित्री जायसवाल व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने जिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों में फल वितरित किया। ब्लाक प्रमुख विध्यवासिनी श्रीवास्तव, विपिन जायसवाल, श्याम सुंदर जायसवाल आदि मौजूद रहे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक सिंह गौतम, विनायक प्रबल, कमलेश तिवारी, नवनीत श्रीवास्तव, सचिन मिश्र ने मुसहर बस्ती में मिठाई बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

भाजपा प्रवासी श्रमिक संपर्क प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक मारकंडेय शाही की देखरेख में रवींद्रनगर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में पीएम के चित्र पर टीका लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर उनके दीर्घायु होने की प्रार्थना की गई। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। भाजयुमो के क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य सूर्यांश शाही, मीडिया प्रभारी वरुण राय, मंडल उपाध्यक्ष अमित राय, पंडित हरिशंकर तिवारी, दुर्गेश राय, नीलेश राय, किशन सिंह, अंकित शाही आदि मौजूद रहे। रामकोला संवाददाता के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर मंडल कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने केक काटा। मंडल अध्यक्ष अनूप कुमार श्रीवास्तव, मनोनीत सभासद राजेश मिश्रा कुन्नू, विश्वजीत गोविद राव, अनिरुद्ध खरवार, मंडल महामंत्री मनोहर गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज गोविद राव, प्रेम तिवारी, प्रतीक श्रीवास्तव, राहुल गोविद राव आदि मौजूद रहे। कप्तानगंज संवाददाता के अनुसार नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवशंकर अग्रहरि, ईओ विनय कुमार मिश्र, रविद्र गोंड़ सुरेंद्र गोड़ आदि ने केक काटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया। पूर्व विधायक दीपलाल भारती, पूर्व चेयरमैन विजय खेतान, मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा, रामप्रताप सिंह मुकेश सिंह, विजय कन्नौजिया, अनिल पांडेय आदि ने सीएचसी में मरीजों में फल वितरित किया। गौरीश्रीराम संवाददाता के अनुसार दुदही विकास खंड के गौरीश्रीराम मुसहर बस्ती में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा नेता व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय, धर्मेंद्र यादव, अनिल राय, दर्शन यादव, मुकेश कुशवाहा आदि ने केक काटा। लोगों में मिठाइयां बांटी। पीएम के जन्मदिन पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल की देखरेख में नगर के विभिन्न स्थानों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। नगरपालिका कार्यालय में केक काटा गया। ईओ एएन सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष जायसवाल, अरुण सिंह, अमित श्रीवास्तव, संतोष चौहान, राजेश जायसवाल, बसंत निगम आदि मौजूद रहे। पौधारोपण कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

हेतिमपुर: वाइटल केयर फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व ओजोन दिवस व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत हेतिमपुर स्थित आइटीआइ परिसर में पौधारोपण किया गया। कालेज हाल में विश्वकर्मा पूजन भी की गई। मुख्य अतिथि विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने छात्रों को देश का भविष्य बताया। कहा कि यांत्रिकी शिक्षा में रोजगार के पर्याप्त अवसर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं। अध्यक्षता डा. अनिल कुमार सिन्हा ने की।

पीएम के जन्मदिन पर पूर्व विधायक ने बांटी मिठाई

पूर्व विधायक श्रीनारायण उर्फ भुलई भाई ने पगार गांव स्थित अपने आवास पर और लक्ष्मीगंज बाजार स्थित भाजपा मंडल कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। उन्होंने प्रधानमंत्री के चित्र पर टीका लगाया और बच्चों में मिठाइयां बांटी। मंडल अध्यक्ष रामदेव कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष विनोद भारती, अनूप चौधरी, कन्हैया चौधरी, वाल्मीकि पांडेय, सुरेश सिंह, राजन केशरी, विकास चौरसिया, विनोद गिरि, गोलू, पंकज, मुकेश, संजय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी