मूर्ति विसर्जन के लिए हुआ पूजन वंदन

एयरपोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लिए गुरुवार को विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इन मूर्तियों को सरयू नदी में प्रवाहित किया जाएगा। नगरपालिका के गायत्रीपुरम बेलवा दुर्गा राय गांव स्थित यह शिव मंदिर एयरपोर्ट परिसर में होने के कारण ध्वस्त होना है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:29 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:10 AM (IST)
मूर्ति विसर्जन के लिए हुआ पूजन वंदन
मूर्ति विसर्जन के लिए हुआ पूजन वंदन

कुशीनगर: एयरपोर्ट परिसर स्थित शिव मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लिए गुरुवार को विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। इन मूर्तियों को सरयू नदी में प्रवाहित किया जाएगा।

नगरपालिका के गायत्रीपुरम, बेलवा दुर्गा राय गांव स्थित यह शिव मंदिर एयरपोर्ट परिसर में होने के कारण ध्वस्त होना है। ग्रामीणों के सहयोग से प्रशासन ने गांव में ही मंदिर के नाम की भूमि पर नया शिव मंदिर बनवाने का निर्णय लिया है। सुबह पूर्व प्रधान चंद्रभूषण मिश्र, हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा, सभासद अशोक जायसवाल के नेतृत्व में पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपंन हुआ। विनोद गिरि, प्रमोद गिरि, रितेश दूबे, डॉ. हरिओम पांडेय, मुकेश दूबे, भानु पाठक, शिवम चौबे, राहुल मिश्र, रत्नेश मिश्र आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी