पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी

अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पडरौना कोतवाली पुलिस ने अपराधी को पकडा गसर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 08:00 AM (IST)
पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी
पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनामी

कुशीनगर: अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पडरौना कोतवाली, कसया पुलिस व स्वाट टीम के हाथ सोमवार सुबह बड़ी सफलता लगी। टीम ने 10 तथा 15 हजार के एक-एक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सोमवार को यह जानकारी दी। बताया कि पडरौना कोतवाली पुलिस को पता चला कि एक शातिर बदमाश नगर के कठकुइयां मोड़ पर मौजूद है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और वहां मौजूद एक संदिग्ध को कब्जे में ले लिया। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर तथा एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसकी पहचान रिजवान निवासी लक्ष्मीपुर कचनार टोला थाना कुबेरस्थान के रुप में हुई। जिस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ कोतवाली गोरखपुर में संगीन मुकदमे दर्ज हैं। एसपी ने कहा कि कसया पुलिस ने भी कसया कस्बे के गांधी चौक से एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। वह गोरखपुर जाने के लिए साधन के इंतजार में था। पूछताछ में उसकी पहचान विनोद गिरी निवासी कुड़वा उर्फ दिलीपनगर थाना कसया के रुप में हुई। उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तथा उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

chat bot
आपका साथी