पांच अगस्त को लेकर अलर्ट पर पुलिस

जनपद पुलिस को मिले इनपुट के अनुसार इसी दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह इनपुट फैजाबाद सहित सभी खुफिया एजेंसियों को भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 10:39 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 10:39 PM (IST)
पांच अगस्त को लेकर अलर्ट पर पुलिस
पांच अगस्त को लेकर अलर्ट पर पुलिस

कुशीनगर: पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के मद्देनजर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद कुशीनगर में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बिहार व गैर जनपदों से लगने वाली सीमाओं पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है।

जनपद पुलिस को मिले इनपुट के अनुसार इसी दिन अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में आतंकी संगठन कुछ गड़बड़ कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह इनपुट फैजाबाद सहित सभी खुफिया एजेंसियों को भेजा है। इसे देखते हुए जिले में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। बार्डर इलाकों के अलावे संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल के साथ सादे वेश में भी पुलिसकर्मी लगाए गए हैं, ताकि हर आने-जाने वालों पर कड़ी निगाह रखी जा सके। जनपद सीमा में प्रवेश करने वालों की गहन छानबीन की जा रही है। पुलिस महकमे में पांच अगस्त तक सभी की छुट्टियां रद कर दी गईं हैं। विभिन्न शाखाओं में तैनात पुलिसकर्मियों को भी फील्ड में लगाया जा रहा है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहे। एसपी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन के मद्देनजर सुरक्षा प्लान बनाकर जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी पुलिस अफसर व थाना प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बार्डर व गैर जनपदों से लगने वाली सीमाओं, बस स्टेशनों, सार्वजनिक और प्रमुख स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी है।

chat bot
आपका साथी