अपराधियों की संपत्ति पर पुलिस की नजर

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर अपराधियों की काली कमाई को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। खड्डा क्षेत्र के गांव छपिया निवासी गैंगस्टर गोल्हई उर्फ नागेंद्र द्वारा अर्जित की गई लगभग 10 लाख रुपये की काली कमाई जब्त की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
अपराधियों की संपत्ति पर पुलिस की नजर
अपराधियों की संपत्ति पर पुलिस की नजर

कुशीनगर: अपराधियों की काली कमाई से जुटाई गई संपत्तियों पर पुलिस की नजर है। ऐसे शातिरों को चिह्नित कर पुलिस उनका इतिहास खंगाल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इनके विरुद्ध संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस अधीक्षक ने गैंगस्टर व अन्य शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी संपत्ति का आंकलन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

माफिया व अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कार्रवाई का सिलसिला जारी है। जिले के सक्रिय अपराधियों की आर्थिक स्थिति का आकलन कर थानावार इससे जुड़ी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसमें बीते 10 से 15 वर्ष में जिले में सक्रिय अपराधियों का पूरा विवरण होगा। मसलन अपराध की दुनिया में आने से पहले उसकी माली हालत कैसी थी और आज उसकी क्या है। परिवार के आय का स्त्रोत क्या है। इसके अलावा पुलिस की नजर इन अपराधियों के संपर्क में रहे लोगों पर भी है। इस बात की भी छानबीन चल रही कि अपराधियों के संपर्क में रहे लोगों की आर्थिक हैसियत आज क्या है और पहले क्या थी। इस आधार पर यह आसानी से जाना जा सकेगा कि अपराधियों ने अपराध के बल पर कितनी काली कमाई अर्जित की है। अपराधियों ने अवैध ढंग से संपत्ति अर्जित करने के साथ-साथ शहर व प्रमुख स्थलों पर खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि भी कब्जाया है, इस बात की भी पड़ताल की जा रही। यह जानकारी एकत्रित करने के बाद पुलिस अपराध के बल पर काली कमाई किए इन अपराधियों की संपत्ति को जब्त करेगी।

पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि अभियान चलाकर अपराधियों की काली कमाई को जब्त करने का कार्य किया जाएगा। खड्डा क्षेत्र के गांव छपिया निवासी गैंगस्टर गोल्हई उर्फ नागेंद्र द्वारा अर्जित की गई लगभग 10 लाख रुपये की काली कमाई जब्त की गई है।

chat bot
आपका साथी