गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए परिवार समेत चिकित्सक

फाजिलनगर क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर महंथ निवासी स्वास्थ्य विभाग के चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों की सूची बनाने में जुटी रही। गांव के लोग इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि वे दो दिन पहले रहसू बाजार के एक सलून में दाढ़ी भी बनवाए थे। फाजिलनगर सीएचसी प्रभारी डा. एएन ठाकुर ने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 08:50 PM (IST)
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए परिवार समेत चिकित्सक
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए परिवार समेत चिकित्सक

कुशीनगर: कोरोना संक्रमण की चपेट में आए कसया के निजी चिकित्सक पूरे परिवार के साथ मेडिकल कालेज में भर्ती हो गए हैं। सीएचसी अधीक्षक डा. मारकंडेय चतुर्वेदी ने बताया कि डाक्टर परिवार से संपर्क में आने वालों को चिह्नित कर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।

फाजिलनगर क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर महंथ निवासी स्वास्थ्य विभाग के चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम संपर्क में आने वालों की सूची बनाने में जुटी रही। गांव के लोग इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि वे दो दिन पहले रहसू बाजार के एक सलून में दाढ़ी भी बनवाए थे। फाजिलनगर सीएचसी प्रभारी डा. एएन ठाकुर ने बताया कि निरोधात्मक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

लोगों को घरों में रहने की सलाह

सेवरही उपनगर के वार्ड नंबर 10 इंदिरा नगर निवासी बुजुर्ग (67) की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम व एसओ दिलीप पांडेय व चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम राव ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी। तीन दिन पूर्व इसी वार्ड में एक संक्रमित पाए गए थे।

खड्डा के गांव पंचायत भुजौली बुजुर्ग के महतो टोला में कोरोना संक्रमित पाए जाने पर पहुंचे एसडीएम कोमल प्रसाद, सचिव प्रत्युष राय ने सील कराते हुए लोगों से घरों में रहने की सलाह दी।

chat bot
आपका साथी