कर्तव्यों का ईमानदारी से करें निर्वाह : प्रेमचंद मिश्र

कुशीनगर के तमकुहीराज में आयोजित सम्मान समारोह में ग्राम प्रधानों व बीडीसी को सलाह दी गई भाजपा नेता विजय ने कहा कि गांवों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 12:31 AM (IST)
कर्तव्यों का ईमानदारी से करें निर्वाह : प्रेमचंद मिश्र
कर्तव्यों का ईमानदारी से करें निर्वाह : प्रेमचंद मिश्र

कुशीनगर : तमकुहीराज में भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर शनिवार को तमकुही ब्लाक सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रधान व बीडीसी को सम्मानित किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि सरकार सभी ग्राम पंचायतों को डिजिटल कर रही है। इसलिए ग्राम सचिवालय के निर्माण एवं मरम्मतीकरण पर विशेष ध्यान दें। पूर्व प्रमुख व भाजपा नेता विजय कुमार राय ने कहा कि गांवों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित है। इस दौरान उन्होंने प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

पूर्व प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय, भाजपा के पूर्व क्षेत्रीय मंत्री अजय तिवारी, प्रधान संघ के अध्यक्ष रजनीश राय, प्रधान पति अनूप कुमार राय, जिपंस प्रदीप गुप्ता, अवधेश आर्य, मुजीबुल होदा, अब्दुल मन्नान, नवनीत तिवारी, धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी, संतोष चौरसिया, ब्यास मणि त्रिपाठी, सिकंदर शर्मा, भोला शर्मा, राजेश गुप्ता, नागेंद्र सिंह, कृपा शंकर सिंह, जय प्रकाश वर्मा, अरुण कुमार मौर्य आदि मौजूद रहे।

सम्मानित किए गए ग्राम प्रधान व बीडीसी

मोतीचक ब्लाक सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जहां नव-निर्वाचित ग्राम प्रधान व बीडीसी को विधायक पवन केडिया ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

विधायक ने कहा कि भाजपा गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है। पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही ने भी समारोह को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामक्यास सिंह ने की, संचालन आकाश सिंह ने किया। राणा प्रताप राव, जमुना सागर सिंह, मनोज सिंह, वीरेंद्र सिंह, संजीव सिंह, उमेश सिंह, कृष्ण प्रताप राव, वीरेंद्र पांडेय, रामू राव, विजय कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

दायित्वों का निर्वहन करें सफाई कर्मी: बीडीओ

तमकुहीराज ब्लाक सभागार में सफाई कर्मचारी संघ के कर्मचारियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अतिथियों को माल्यार्पण कर व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि बीडीओ गोपाल शर्मा ने कहा कि सफाई कर्मचारी ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करें। विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत शिवशंकर पांडेय रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष रुदल अली ने कहा कि कोरोना काल में भी हम सब एक योद्धा की तरह सफाई कार्य करते रहे हैं। अध्यक्षता भाजपा नेता विजय कुमार राय ने की व संचालन सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मीर हसन अंसारी ने किया। सुनील कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार त्रिपाठी, संघ के जिलाध्यक्ष रमाकांत गुप्ता, जिला मंत्री मुनीब गौतम, कोषाध्यक्ष संजय यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी