पौधारोपण कर लोगों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

कप्तानगंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पीपल बरगद आम बेल आंवला व अशोक के पौधों का रोपण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:46 PM (IST)
पौधारोपण कर लोगों ने लिया सुरक्षा का संकल्प
पौधारोपण कर लोगों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

कुशीनगर: विश्व पर्यावरण दिवस पर शुक्रवार को नगर सहित जिले भर में पौधारोपण कर लोगों ने धरती को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया। कलेक्ट्रेट में डीएम भूपेंद्र एस चौधरी, पुलिस लाइन में एसपी विनोद कुमार मिश्र, प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रभागीय वनाधिकारी बीसी ब्रह्मा ने पौधारोपण किया। कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए अधिक से अधिक पौधों का रोपण करें।

नपा के आंबेडकर नगर वार्ड स्थित सरकारी स्कूल परिसर में विधायक पवन केडिया, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने बरगद, बेल, आंवला, पीपल व अशोक के पौधे लगाए। रेंजर राजेश कुशवाहा, वन दरोगा इंद्रजीत पटेल आदि मौजूद रहे।

वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने तमकुही रेंज कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। राजेंद्र प्रताप शाही सोशल एंड एजूकेशन सोसाइटी के तत्वावधान में पौधारोपण किया गया। प्रबंधक रणवीर प्रताप शाही, प्रेमशंकर सिंह सूर्यवंशी आदि मौजूद रहे। तमकुही विकास खंड के सेमरा हर्दोपट्टी गांव में मनोज सिंह की अगुवाई में लोगों ने विभिन्न प्रजाति के 51 पौधों का रोपण किया।

विशुनपुरा विकास खंड के भुजौली शिव मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शत्रुघ्न शुक्ला, सुमंत दूबे, राजमंगल शुक्ल, विपिन, अमित, दीपू, विनय, प्रेमचंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

कप्तानगंज थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र राय की अगुवाई में पुलिसकर्मियों ने पीपल, बरगद, आम, बेल, आंवला व अशोक के पौधों का रोपण किया। कप्तानगंज चीनी मिल परिसर में उपाध्यक्ष एसके श्रीवास्तव व डीजीएम विनोद श्रीवास्तव ने, ब्लॉक परिसर में प्रमुख प्रतिनिधि मनोज सिंह ने पौधारोपण किया।

हनुमानगंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश पाठक व एसआइ राजकुमार की देखरेख में थाना परिसर में एक दर्जन फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। सरस्वती शिशु मंदिर छितौनी में प्रधानाचार्य योगेंद्र प्रसाद ने पांच फलदार पौधे लगाए। नगर पंचायत छितौनी के टेगरहां टोला में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कर्मवीर साहनी व अरविद पांडेय, रिटायर्ड सैनिक मेराज आलम ने जोकहिया गांव में, पड़रही के प्रधान कृष्ण प्रताल लाल श्रीवास्तव व तिनबरदहां के प्रधान जनार्दन भारती, शिक्षक नेता ओमप्रकाश गिरी ने छितौनी शिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।

विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के विभिन्न स्थानों पर विधायक जटाशंकर त्रिपाठी ने पौधारोपण किया। सिद्धपीठ बगही कुटी परिसर में विधायक ने आम, रुद्राक्ष व महोबनी के पौधे लगाए। कहा कि संतुलित पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। विधायक प्रतिनिधि अंजनी शुक्ल, पारसनाथ, रोहन गुप्ता, हरिगोविद रौनियार, रविद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

प्रकृति और मजदूरों दोनों का सबसे ज्यादा दोहन करने वाले धनाढ्य वर्ग ने अपने उत्तरदायित्व को नहीं समझा। मध्यम वर्ग का एक बड़ा तबका समाज में अपनी जो संवेदनशील उपस्थिति दर्ज करा रहा है, वह महत्वपूर्ण है। यह बातें बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के सहायक आचार्य डॉ. गौरव तिवारी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर नई दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान से आयोजित फेसबुक लाइव वार्ता में कही। कहा कि हम सभी को मंथन करके प्रकृति को सुरक्षित रखने का प्रयास करना होगा तभी मानव जीवन की रक्षा हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी