वैकल्पिक सड़क निर्माण से लोगों में खुशी

कुशीनगर के तुर्कपट्टी- कुबेरनाथ मार्ग पर परसौनी गांव के समीप पुल धंसने से बढ़ी थी परेशानी जागरण में खबर प्रकाशित होते ही होने लगी वैकल्पिक व्यवस्था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 12:37 AM (IST)
वैकल्पिक सड़क निर्माण से लोगों में खुशी
वैकल्पिक सड़क निर्माण से लोगों में खुशी

कुशीनगर : तुर्कपट्टी-कुबेरनाथ मुख्य मार्ग पर परसौनी गांव के समीप पुल धंस जाने से एक पखवारे से आवागमन बाधित है। जागरण ने 28 अप्रैल के अंक में पेज पांच पर कुबेरनाथ-तुर्कपट्टी मार्ग पर धंसा पुल, बड़े वाहनों का आवागमन बाधित शीर्षक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। उसका संज्ञान लेकर विभाग ने पुल के बगल से वैकल्पिक सड़क निर्माण शुरू कराया है। इससे लोगों में खुशी है।

तुर्कपट्टी मार्ग पर परसौनी गांव के सामने सिकटा-बादलपट्टी ड्रेन पर 1983 में बना पुल जर्जर होकर धंस गया है। लोक निर्माण विभाग ने पुल के क्षतिग्रस्त हिस्से के चारो तरफ ईंट की घेराबंदी करा दी है। इससे मार्ग संकरा हो जाने से भारी वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियों ने पुल के पश्चिम तरफ डायवर्जन सड़क बनवाने का आदेश दिया है। निर्माणाधीन वैकल्पिक सड़क में आने वाली डेढ दर्जन छठ वेदियों को जेसीबी से हटवाकर निर्माण कार्य तेज करा दिया गया है। सभी छठ वेदियों का पुन: निर्माण कराया जाएगा। पुल के छत को तोड़कर नया बनाया जाएगा। नवनिर्वाचित प्रधान मुन्ना अंसारी, विनोद मणि त्रिपाठी, गिरिजेश पांडेय, राजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम यादव, मुकेश नाथ तिवारी, रजनीश पांडेय, दुर्गादयाल त्रिपाठी, चंद्रमा प्रसाद आदि ने जागरण के प्रति आभार प्रकट किया।

अब 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आठ मई को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत अब 10 जुलाई को होगा। जनपद न्यायाधीश विजेन्द्र सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने अधिवक्ता एवं वादकारियों को लोक अदालत में मामलों को नियत कराते हुए सुलह समझौता से मामलों का निस्तारण कराने का आह्वान किया। इसकी जानकारी सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अमन कुमार श्रीवास्तव ने दी।

उर्वरक की फुटकर व थोक दुकानें खुलेंगी

उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि साप्ताहिक बंदी में खाद- बीज एवं कृषि रक्षा रसायन की फुटकर एवं होल सेल की दुकानें खुली रहेंगी।

chat bot
आपका साथी