सचिव को निलंबित करने का दिया आदेश

आवास के कुल 705 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 197 को अपात्र चिह्नित किया गया था। सीडीओ की ओर से रेंडम आधार पर पात्र-अपात्रों को चिह्नित कराने के लिए जिला विकास अधिकारी से दोबारा सत्यापन कराया गया। जिसमें 444 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:22 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:03 AM (IST)
सचिव को निलंबित करने का दिया आदेश
सचिव को निलंबित करने का दिया आदेश

कुशीनगर: सदर विकास खंड के गांव बंगालीपट्टी में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पात्रों के चयन में गड़बड़ी के आरोप में सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग ने सचिव पवन राव को निलंबित करने का आदेश दिया है।

आवास के कुल 705 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 197 को अपात्र चिह्नित किया गया था। सीडीओ की ओर से रेंडम आधार पर पात्र-अपात्रों को चिह्नित कराने के लिए जिला विकास अधिकारी से दोबारा सत्यापन कराया गया। जिसमें 444 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। अपात्र अभ्यर्थियों को पात्र दिखाए जाने व योजना के निर्देशों के विरुद्ध कार्यप्रणाली अपनाए जाने के आरोप में सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया है। साथ ही ब्लॉक स्तर पर उत्तरदायी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।

chat bot
आपका साथी