वैक्सीन की कमी से सिर्फ 5583 लोगों को लगा टीका

कुशीनगर में टीकाकरण के दौरान वैक्सीन कम पड़ गई इस वजह से सिर्फ 29 केंद्रों पर ही टीकाकरण हो सका शुक्रवार को वैक्सीनेशन प्रभावित होने की आशंका है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 01:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 01:03 AM (IST)
वैक्सीन की कमी से सिर्फ 5583 लोगों को लगा टीका
वैक्सीन की कमी से सिर्फ 5583 लोगों को लगा टीका

कुशीनगर : जैस-जैसे टीकाकरण को लेकर आमजन जागरूक होने लगे हैं, वैसे-वैसे वैक्सीन की कमी सामने आने लगी है। यही कारण है कि गुरुवार जिले के 29 वैक्सीनेशन केंद्रों पर लक्ष्य 12000 के सापेक्ष सिर्फ 5583 लोगों को टीका लगा।

इन केंद्रों पर 3863 को प्रथम व 1720 को द्वितीय डोज दी गई। 18 प्लस में 3099 को प्रथम डोज व 1323 को द्वितीय डोज, 45 वर्ष अधिक आयु वर्ग में 346 को प्रथम डोज व 370 को दूसरी डोज लगी तो कलस्टर अप्रोच में टीकाकरण की स्थिति 18 प्लस में 415 को प्रथम व 23 को द्वितीय डोज, 45 प्लस में तीन को प्रथम व चार को द्वितीय डोज दी गई। वैक्सीन की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी चितित है, उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि शुक्रवार को टीकाकरण कैसे होगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. संजय गुप्ता ने स्वीकार किया कि वैक्सीन की कमी है, जिसकी व्यवस्था कराई जा रही है। सहायक शोध अधिकारी विनोद शाह ने बताया कि शुक्रवार को उपलब्ध वैक्सीन के अनुसार टीकाकरण होगा।

मंसाछापर के पड़री पिपरपांती गांव में टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्यकर्मी दीपक कुमार ने बताया कि टीम में अजय कुमार सिंह, एएनएम अनीता पाठक और ऊषा देवी, अश्वनी पाल मौजूद रहे

अराजकतत्वों के खिलाफ तहरीर

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड्डा पर स्थापित वैक्सीनेशन केंद्र पर अराजकता फैलाने व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ दु‌र्व्यवहार करने वालों के खिलाफ प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.संतोष गुप्ता ने थाने में तहरीर दी है। तहरीर में लिखा गया है कि नगर के दो युवक आए दिन वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर कर्मचारियों से दु‌र्व्यवहार करते हैं तथा अराजकता फैलाते हैं। जिससे टीकाकरण कार्य प्रभावित हो रहा है। इसकी सूचना एसडीएम अरविद कुमार को भी दी है। एसएचओ आरके यादव ने बताया कि तहरीर मिली है। आरोपित युवकों की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी